×

AIMIM नेता शादाब चौहान बोले- सड़ चुका है आजम खान का दिमाग, कराएं अपना इलाज

priyankajoshi
Published on: 17 Feb 2017 8:37 PM IST
AIMIM नेता शादाब चौहान बोले- सड़ चुका है आजम खान का दिमाग, कराएं अपना इलाज
X

मुरादाबाद : सपा मंत्री आजम खान ने शुक्रवार(17 फरवरी) को एक चुनावी रैली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद की सड़ी हुई बिरयानी कहा। इस बयान पर अब एआईएमआईएम ने पलटवार किया।

क्या कहा एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता ने?

वीडियो जारी कर एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा, 'आजम खान का बयान यह साबित करता है कि वह पूरी तरह बौखला चुके हैं। क्योंकि वह नफरत और मजहब की सियासत करते थे। उन्होंने कोई विकास नहीं किया। उनका दिमाग और जेहन पूरी तरह सड़ चुका है।'

आजम खां पर जोरदार हमला

- शादाब चौहान ने ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अवाम के हक में कोई काम नहीं किया।

-बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी हक का मुकाबला करने आए हैं, तो ये इस तरह की बातें कर रहे हैं।

-ओवैसी के आने से ऐसे लोगों की ड्रामा कंपनी बंद होने वाली हैं।

-उन्होंने कहा,'आजम खान साहब का दिमाग सही नहीं है, उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए।'

-उन्हें मुश्क, जाफरान, सोना और जितनी भी बेहतरीन चीजें हैं, सब उन्हें सड़ी हुई नजर आती हैं, क्योंकि उनका जेहन सड़ चुका है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story