TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: ओवैसी ने कहा- SP-BJP से अगली लड़ाई, जय मीम-जय भीम होगा नारा

Admin
Published on: 28 March 2016 9:42 AM IST
VIDEO: ओवैसी ने कहा- SP-BJP से अगली लड़ाई, जय मीम-जय भीम होगा नारा
X

लखनऊ: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज एक दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। बुलाकी अड्डा के चंद्रा पैलेस में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ''अगली लड़ाई सपा और बीजेपी से है। दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। जय मीम-जय भीम का नारा होगा।'' इस दौरान ओवैसी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और जय हिंद के नारे भी लगाए।

ओवैसी ने कहा...

-हम चाहते हैं कि 90 फीसदी आवाम का लोकतंत्र पर कब्जा हो। सपा ने तीन साल में मुझे एक भी जलसा नहीं करने दिया।

-आरएसएस को परमिशन है, लेकिन मुझे इजाजत नहीं। यहां मेरे आने का मकसद है कि गरीब आवाम को उनका हक मिले।

-मुजफ्फरनगर में 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हुए, लेकिन जांच रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ दो लोग जिम्मेदार हैं।

-लेकिन पूरा प्रशासन इसका जिम्मेदार है, दो लोग नहीं।

-हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। हमारे वतनपरस्ती पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

-हमने भी काला पानी सहा लेकिन कभी गोरों से माफी नहीं मांगी।

-1947 में बीजेपी का वजूद ही नहीं था।

मीडिया से बदसलूकी

चंद्रा पैसेल में एमआईएम कार्यकर्ताओं ने काफी नारेबाजी की। इस दौरान मीडिया से भी बदसलूकी की गई। ओवैसी ने खुदा का वास्ता देकर सबको शांत कराया।

राबे हसन नदवी से मुलाकात

इससे पहले ओवैसी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन राबे हसन नदवी से करीब 20 मिनट मुलाकात की। हालांकि तय कार्यक्रम के मुताबिक, दोनों को साथ में जोहर की नमाज अदा करनी थी, लेकिन ओवैसी ऐसा नहीं किया। इससे पहले ओवैसी 10 बजकर पांच मिनट पर बाराबंकी में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पहुंचे और मजार पर चादर चढ़ाई। उन्होंने वहां, भारत माता की जय बोलने से जुड़े किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच उनके समर्थक जोरशोर से नारेबाजी करते रहे।

ये भी पढ़ें: VIDEO: जावेद ने ओवैसी को बताया मोहल्ले का लीडर, कहा- भारत माता की जय

इसके बाद क्या है ओवैसी का कार्यक्रम ?

-दोपहर 2 बजे निकलकर वह शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद से मुलाकात करेंगे।

-इसके बाद वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

नीचे स्लाइड्स में देखिए, औवेसी का अमौसी एयरपोर्ट को किस तरह हुआ स्वागत...

[su_slider source="media: 19631,19628,19629,19630,19634,19633,19632" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

ये भी पढ़ें: शिवसेना ने कहा-ओवैसी का लखनऊ में मुुंह काला कर होगा जूताभिषेक

17 मार्च को रद्द किया था दौरा

- ओवैसी पहले बीते 17 मार्च को लखनऊ आने वाले थे, लेकिन दौरा रद्द कर वो महाराष्ट्र चले गए थे।

- जिला प्रशासन से उन्हें जनसभा और रोड शो की परमिशन नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: रैली की परमिशन न मिलने पर रद्द किया UP दौरा, महाराष्ट्र पहुंचे ओवैसी



\
Admin

Admin

Next Story