TRENDING TAGS :
बेटा नहीं हुआ तो पत्नी-बेटियों को घर से निकाला, गुलाबी गैंग आई आगे
कानपुर: मोदी सरकार भले ही 'बेटी बचाओ' अभियान को लेकर काफी कुछ कर रही हो, लेकिन लोगों की मानसिकता वहीं की वही है। ऐसा ही एक मामला कानपुर से प्रकाश में आया है।
एयरफोर्स कर्मी ने अपनी पत्नी और बेटियों को केवल इस बात को लेकर घर से निकाल दिया कि उसने दो बेटियों को जन्म दिया है। बेटे की चाह चाहत में उसने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता ने इसकी शिकायत चकेरी थाने में की। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के दवाब में पुलिस वाले कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
पीड़िता की मदद के लिए गुलाबी गैंग ने चकेरी थाने का घेराव किया। वहीं थानाध्यक्ष अलोक यादव ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
क्या कहना है पीड़िता का ?
-पीड़िता अर्चना द्रिवेदी ने बताया कि उसकी शादी पंद्रह साल पहले बर्रा-2 डबल स्टोरी में रहने वाले राम जी द्रिवेदी के साथ हुई थी।
-उनकी दो बेटियां मेघना (12 साल) और अवनि (6 साल) की हैं।
-पीड़िता ने बताया कि बेटा ना होने के कारण उसके ससुर, सास और ननद मिलकर उसके पति की दूसरी शादी की योजना बनाने लगे।
-इस दौरान पीड़िता के साथ मार-पीट की जाती थी।
पति ने दिया था आश्वासन
-मार-पीट और यातनाओं से ऊबकर पीड़िता ने इसकी शिकायत अफवा (एनजीओ) में की।
-एनजीओ कर्मियों से बात-चीत में पति ने आगे से मार-पीट नहीं करने का भरोसा दिया था।
-उसने पीड़िता पर ऑफिस में बदनामी होने की बात कहकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।
-पीड़िता का कहना है कि पति की बात मानकर वह इस मामले में शांत हो गई।
गुलाबी गैंग उतरी मदद को
-पीड़िता का कहना है कि शिकायत वापस लेने के बाद पति ने मुझसे कागजात पर हस्ताक्षर लिए और मुझे मार-पीट कर घर से निकाल दिया।
-इसके बाद बिना मेरी जानकारी के उन्होंने ईटावा निवासी रानी नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली।
-शिकायत के बावजूद भी थाना चकेरी में जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग से मदद मांगी।
-इसी को लेकर गुलाबी गैंग ने शुक्रवार थाना चकेरी में प्रदर्शन किया।