×

कई सालों बाद चकेरी एयरपोर्ट पर फिर उतरा विमान, तालियां बजाकर लोगों ने किया स्वागत

By
Published on: 10 Dec 2016 6:06 PM IST
कई सालों बाद चकेरी एयरपोर्ट पर फिर उतरा विमान, तालियां बजाकर लोगों ने किया स्वागत
X

kanpur-chakeri-airport-01

कानपुर: चकेरी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाईट उतरते देख एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई । विमान में 70 यात्री सवार थे। यात्रियों के उतरते ही एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 10 नए विमान ख़रीदे गए है। कानपुर से विमान सेवा निरंतर जारी रहेगी। विमान को रात के वक़्त एयरपोर्ट पर उतारने और कानपुर से मुंबई के कनेक्टिविटी पर भी चर्चा की जा रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

kanpur-chakeri-airport

एटीआर 72 एयर क्राफ्ट हवाईजहाज है जो की 70 सीटों का है।

-मिडिया से बात करते हुए उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि 1 जुलाई 2014 को आखिरी फ्लाईट एयर इंडिया की यहां आई थी।

- उसके बाद कोई फ्लाईट यहां नहीं आई।

-राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलाईट को कनेक्टिविटी मिल गई है।

-यात्रियों की संख्या के हिसाब से फलाईट में बदलाव किए जायेंगे।

-सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की फ्लाईट भी यहां आ सकती है।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फ़ोटोज़...

kanpur-chakeri-airport-02

kanpur-chakeri-airport-03

kanpur-chakeri-airport-04



Next Story