×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ से तीन शहरों के लिए एयर इंडिया ने शुरू की सीधी विमान सेवा, पहली फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना

aman
By aman
Published on: 5 July 2017 5:10 PM IST
लखनऊ से तीन शहरों के लिए एयर इंडिया ने शुरू की सीधी विमान सेवा, पहली फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना
X
कॉस्ट कटिंग: एयर इंडिया के इकॉनमी क्लास के यात्रियों को अब नहीं मिलेगा नॉनवेज

लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लखनऊ से भोपाल, जयपुर और देहरादून के लिए प्रतिदिन सीधी विमान सेवा बुधवार (05 जुलाई) को शुरू हो गई। देहरादून के लिए ये सेवा एक साल के अंतराल के बाद शुरू हुई है। आज शाम 4:25 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना हुई।

लखनऊ से देहरादून के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी। भोपाल के लिए भी गुरुवार सुबह 11:50 पर ही एक विमान उड़ान भरेगी। दीपावली पर यात्रा करने वाले अभी से बुकिंग करा सकेंगे।

अभी से किराया हुआ दोगुना

बता दें, कि लखनऊ से एयर इंडिया के विमान तीन अब तीन शहरों जयपुर, भोपाल और देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे। इस विमान सेवा की शुरुआत चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बुधवार को हुई। वहीं उड़ान भरने से पहले ही एयर इंडिया के विमानों की बुकिंग भी तेज हो गई है। इसके चलते छह और सात जुलाई का न्यूनतम किराया भी दोगुना तक पहुंच गया है।

तीन राज्य की राजधानी से सीधे जुड़े

इस सेवा की शुरुआत के साथ लखनऊ अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की राजधानी से सीधे जुड़ गया है। इसका लाभ उन लोगों को भी होगा जो इन प्रदेशों में सैर-सपाटे के लिए जाते हैं। अभी जयपुर और भोपाल के लिए लोगों को दिल्ली से विमान लेने पड़ते थे। जबकि देहरादून के लिए लोगों को ट्रेन या सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता था।

रखा सस्ता किराया

एअर इंडिया ने इन सेवाओं का किराया भी सस्‍ता किया है। इन तीनों शहरों के लिए न्‍यूनतम किराया 2,300 रुपए तय किया गया है। हालांकि, मांग अधिक होने के कारण अक्‍सर किराया ज्‍यादा ही देना पड़ सकता है। यही वजह है कि 6 जुलाई को पहली ही उड़ान का किराया 5,120 रुपए तक पहुंच गया है। जबकि जयपुर और देहरादून के लिए यात्रियों को 3,900 रुपए तक किराया देना पड़ा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें विमान सेवाओं का समय ...

लखनऊ से भोपाल जाने के लिए 1 घंटे 55 मिनट, जयपुर के लिए 1 घंटे 45 मिनट और देहरादून के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा।

विमान सेवाओं का समय:

एआई -9691 - जयपुर से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलकर 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगा।

एआई-9692 -लखनऊ से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर प्रस्‍थान कर शाम 6 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचेगा।

एआई-9693 - विमान लखनऊ से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9 बजकर 30 मिनट पर देहरादून पहुंचेगा।

एआई-9694 - देहरादून से सुबह 10 बजे चलकर 11 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगा।

एआई-9695 -लखनऊ से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर प्रस्‍थान कर 1 बजकर 45 मिनट पर भोपाल पहुंचेगा।

एआई-9696- भोपाल से दोपहर बाद 2 बजकर 25 मिनट पर उड़कर 3 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ आएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story