TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दीपावली के धमाकेः हवा खतरनाक स्तर तक हुई जहरीली, रहें सावधान. जानें आपके शहर का है क्या हाल

Air Pollution: एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, यूपी के कई शहरों की स्थिति बहुत ही खराब मिली। आइए जानते हैं किस शहर की हवा की गुणवत्ता (AQI-US cities) कैसी है।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiReport Avanish KumarPublished By Chitra Singh
Published on: 5 Nov 2021 10:18 AM IST (Updated on: 5 Nov 2021 11:04 AM IST)
दीपावली के धमाकेः हवा खतरनाक स्तर तक हुई जहरीली, रहें सावधान. जानें आपके शहर का है क्या हाल
X

Air Pollution Level: दीपावली का जश्न सबने धूमधाम से मनाया। अदालत के आदेशों पर सरकार के प्रयास आतिशबाजी की धूम में गुम होते दिखे। सबने जमकर आतिशबाजी की। नतीजतन आज शुक्रवार की सुबह धुंध के घेरे में आ गई। ये आतिशबाजी से निकले धुएं की चादर धीरे धीरे छटेगी । लेकिन तब तक सांस के रोगियों को बहुत सावधान रहना होगा। यहां आप देख सकते हैं कि वायु प्रदूषण (vayu pradushan) बढ़ाने में उत्तर प्रदेश के किस शहर का कितना योगदान रहा है। यह जहरीला धुआं बच्चों और खासकर बुजुर्गों के लिए कितना खतरनाक है। इसके दुष्परिणाम आने वाले दिनों में अस्पतालों और डाक्टरों के यहां लगने वाली भीड़ में दिखायी देगा।

डॉकटरों का कहना है कि कल देर रात से सांस के रोगियों की तकलीफ बढ़नी शुरू हो चुकी है। तमाम मरीज अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी या सांस में तकलीफ की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

जब हमने आज सुबह विभिन्न शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डाली तो कई शहरों की स्थिति जहां बहुत ही खराब मिली और हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक बढ़ा मिला वहीं कुछ शहर ऐसे भी मिले जहां के प्रशासन की मेहनत से वायु प्रदूषण का स्तर बिगड़ने नहीं पाया। ये जानकर आपको आश्चर्य होगा कि ऐसे शहरों में गाजियाबाद (air quality index ghaziabad) भी है अच्छा वायु की गुणवत्ता का स्तर अच्छा पाया गया है । इसके अलावा गोरखपुर नोएडा और अलीगढ़ में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहतर है। आइए जानते हैं किस शहर की हवा की गुणवत्ता (AQI-US cities) कैसी है।

उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर (Air Pollution Level in Uttar Pradesh)

शहर का नाम

शहरों की स्थिति

AQI-US

आगरा

गंभीर (SEVERE)

322

अलीगढ़

गुड (Good)

322

इलाहाबाद

गंभीर (SEVERE)

379

बहराइच

खतरनाक (HAZARDOUS)

472

बरेहरा

गंभीर (SEVERE)

392

बरेली

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

220

बदायूं

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

255

बुलंदशहर

गंभीर (SEVERE)

393

कानपुर

गंभीर (SEVERE)

315


कानपुर में वायु प्रदुषण का असर (फोटो- न्यूज ट्रैक)


इटावा

पुअर (POOR)

190

फैजाबाद

खतरनाक (HAZARDOUS)

459

फतेहपुर

खतरनाक (HAZARDOUS)

405

फतेहपुर सीकरी

गंभीर (SEVERE)

341

फिरोजाबाद

गंभीर (SEVERE)

321

फैजाबाद

खतरनाक (HAZARDOUS)

432

गाजियाबाद

गुड (Good)

38

गोरखपुर

गंभीर (SEVERE)

366

हापुड़

खतरनाक (HAZARDOUS)

483

हाथरस

गंभीर (SEVERE)

357


जौनपुर

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

273

झांसी

पुअर (POOR)

145

कैराना

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

260

कानपुर

गंभीर (SEVERE)

384

लखनऊ

गंभीर (SEVERE)

376

मथुरा

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

300

मेरठ

गंभीर (SEVERE)

323

मिर्जापुर

पुअर (POOR)

158

मुरादाबाद

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

255

मुजफ्फरनगर

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

220


नोएडा

गुड (Good)

9

पीलीभीत

पुअर (POOR)

139

रामपुर

पुअर (POOR)

130

सहारनपुर

पुअर (POOR)

187

संभल

पुअर (POOR)

130

शाहजानपुर

पुअर (POOR)

135

सीतलपुर

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

284

वाराणसी

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

232

वृंदावन

अस्वस्थ (UNHEALTHY)

292

कानपुर में दिख रहा है असर

देर रात्रि आतिशबाजी के बाद कानपुर में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और पूरे शहर में धुंध सी छाई हुई है यह धुंध की चादर प्रदूषण की है और चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई पड़ रहा है जिसके चलते डॉक्टरों ने बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी है क्योंकि इस धुंध का असर सांस के मरीजों पर ज्यादा देखने को मिलता है।

कानपुर (फोटो- न्यूज ट्रैक)

कानपुर के साथ अन्य शहरों की भी हवा जहरीली

दीपावली त्यौहार में हुई आतिशबाजी के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों की हवा भी जहरीली हो गई है और सभी बड़े शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर को पार कर गया। वैसे भी प्रदूषण के मामले में कानपुर और लखनऊ टॉप-5 शहरों में रहते हैं।देर रात के बाद से कानपुर,मुरादाबाद, वाराणसी,आगरा, प्रयागराज,और मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब हो गया है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story