×

आर्मी व एयरफोर्स के ठिकानों की संवेदनशीलता देखते हुए पूरे UP में एलर्ट किया गया है

भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के 12 वें दिन पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर हिसाब चुकता किया। वायुसेना के इस कार्रवाई से देश भर में सुरक्षा को लेकर सतर्क करदिया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार की सुबह आईबी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में धार्मिक स्थलों ,कुम्भ, आर्मी और एयरफोर्स के कैंपों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ पूरे यूपी में एलर्ट किया गया है।

Anoop Ojha
Published on: 26 Feb 2019 7:57 PM IST
आर्मी व एयरफोर्स के ठिकानों की संवेदनशीलता देखते हुए पूरे UP में एलर्ट किया गया है
X

लखनऊ: भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले के 12 वें दिन पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर हिसाब चुकता किया। वायुसेना के इस कार्रवाई से देश भर में सुरक्षा को लेकर सतर्क करदिया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार की सुबह आईबी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में धार्मिक स्थलों ,कुम्भ, आर्मी और एयरफोर्स के कैंपों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ पूरे यूपी में एलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें.....एयर स्ट्राइक पर बोली अमेठी: मोदी हैं तो मुमकिन है पाकिस्तान की नेस्तनाबूदी

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर समेत कई शहरों में आर्मी व एयरफोर्स के ठिकानो की संवेदनशीलता को देखते हुए सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। डीजपी ने आईजी, एडीजी के साथ प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचा के लिए बैठक की गयी। सभी जिलों के कप्तानों को एलर्ट रहने की बात कही गई है। एटीएस व कुंभ की सुरक्षा में लगी टीमों को किया अलर्ट कर दिया गया है। आगरा का ताजमहल, मथुरा, अयोध्या और वाराणसी के सभी धार्मिक व प्रतिष्ठित स्थलों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टेशन रेलवे स्टेशन समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग के दिए गए निर्देश डीजीपी ने दिए हैं।

यह भी पढ़ें.....#surgicalstrike2 :वो तीन जगहें, जहां IAF ने होली के सीजन में मनाई दिवाली

प्रवक्ता ने बताया कि हाई एलर्ट के बाद मंगलवार को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और होटलों मे गहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली और होटल मे ठहरे लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।

यह भी पढ़ें.....यासीन मलिक सहित कई अलगाववादियों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, सीमा पर अलर्ट

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। इस हमले के ठीक 12 दिन बाद मंगलवार को भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी के कई ठिकानों पर बमबारी की। करीब चार सौ आतंकी मारे गए हैं। वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। इस हमले में जैश के अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गए हैं।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story