BJP पर भड़के अजित सिंह, कहा- इनके एजेंडे में किसान नहीं कैराना है

By
Published on: 29 Jun 2016 2:45 PM GMT
BJP पर भड़के अजित सिंह, कहा- इनके एजेंडे में किसान नहीं कैराना है
X

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह बुधवार को अलीगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला। अजित सिंह ने कहा,' भाजपा के एजेंडे में कैराना तो है पर किसान नहीं। भाजपा प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल खराब कर चुनाव जीतना चाहती है। किसान, गरीब, मजदूरों की समस्याओं को लेकर भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है।'

बीजेपी का चुनावी मुद्दा 'कैराना' है

अलीगढ़ में पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग और किसान सम्मेलन में रालोद अध्यक्ष ने कहा, सांप्रदायिक माहौल खराब कर राज्य का विकास नहीं किया जा सकता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि 2017 का चुनावी मुद्दा 'कैराना' होगा। उन्होंने मथुरा कांड को भी जोर-शोर से उठाने की बात कही।

मोदी जी अपने अच्छे दिन की बात कर रहे थे

अजित सिंह बोले, दो साल पहले शहर से लेकर गांवों तक पीएम मोदी की लहर थी। चैनलों पर भी 'अबकी बार मोदी सरकार' के नारे थे। दो साल बाद सबकी आंखों से पर्दा हट गया। उन्होंने सवालिए लहजे में पूछा, 'क्या सभी के अच्छे दिन आ गए?' मोदी जी अपने अच्छे दिनों की बात कह रहे थे, तभी तो रोज नई-नई ड्रेस बदलकर घूमते हैं। मन की बात करते हैं। किसानों के बारे में पता नहीं।

Next Story