×

मदद को आगे आई चीनी मिल, CM केयर फंड में दिए इतने लाख रूपए

चीनी मिल अकबरपुर द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में दस लाख रूपये की धनराशि का सहयोग किया गया है।

Aradhya Tripathi
Published on: 13 April 2020 9:04 PM IST
मदद को आगे आई चीनी मिल, CM केयर फंड में दिए इतने लाख रूपए
X

अम्बेडकरनगर: चीनी मिल अकबरपुर द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में दस लाख रूपये की धनराशि का सहयोग किया गया है। चीनी मिल के महाप्रबन्धक गन्ना प्रदीप सालार द्वारा दस लाख रूपए का चेक जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा गया है। चीनी मिल द्वारा कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन के तहत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर स्वंय, अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने हेतु जन साधारण से अपील की गई।

24093 लाख रूपए का हो चुका किसानों को भुगतान

इसी क्रम में महाप्रबन्धक गन्ना प्रदीप सालार ने बताया कि चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में गन्ना पेराई लक्ष्य 105 लाख कु0 के सापेक्ष 96.25 लाख कु0 गन्ना पेराई कर ली है। तथा कृषकों द्वारा दिनांक 12 मार्च 2020 तक आपूर्ति किये गये गन्ने का मूल्य भुगतान रू0 24093 लाख किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है तथा आगे भी त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान हेतु प्रयासरत है। महाप्रबंधक ने अपील करते हुए कहा कि किसान भाई अफवाहों से बचें, चीनी मिल अपने क्षेत्र के समस्त अवशेष पेराई योग्य गन्ने की खरीद हेतु कटिबद्ध है।

ये भी पढ़े- छिपे हुए कोरोना पॉजिटिव संदिग्धों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: CM योगी

किसान बिना समिति पर्ची/मो0 एसएमएस मिले गन्ना कटाई ना करें। उन्होंने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि समस्त किसान भाई शीघ्र-अतिशीघ्र गन्ना बीज शोधित कर अधिक से अधिक क्षेत्र में चार फुट की दूरी ट्रेंच/पेयर -रो विधि से सुपर अगेती प्रजाति विशेषकर को. 0118 की बुवाई करके नालीयों में हल्की सिंचाई करके अच्छी पैदावार लें सकते हैं।

महाप्रबंधक ने दी किसानों को राय

ये भी पढ़े- चीन उठा रहा कोरोना का फायदा, दुनिया को ऐसे बड़ा झटका देने का बनाया प्लान

चीनी मिल महाप्रबंधक ने किसानों से कहा कि वो को. 0238 को रेड-रोट से बचाने हेतु हेक्जास्टाप से बीच शोधित अवश्य करें तथा ट्राईकोडरमा से भूमि शोधन भी करें। अच्छे पेड़ी गन्ना प्रबन्धन के द्वारा गन्ने की उपज बढ़ायें तथा अगेती प्रजाति के गन्ने को कीट, बीमारी से बचाव हेतु चीनी मिल में स्थापित एस0ए0एस0पी0एल0 स्टोर पर अथवा अपने क्षेत्राधिकारी/मोटिवेटर से सम्पर्क कर खाद एवं कीटनाशक, विशेषकर कोराजन आदि सामग्री समय रहते प्राप्त कर लाभ उठायें एवं अस्वीकृत गन्ने की बुवाई कदापि न करें ना ही अस्वीकृत गन्ने की पेड़ी रखें। शासन के आदेशानुसार चीनी मिल द्वारा आगामी पेराई सत्र में अस्वीकृत गन्ने की खरीद नही की जायेगी।

मनीष मिश्रा



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story