TRENDING TAGS :
प्राची का मजाक उड़ाने वालों पर भड़के आकाश आनंद, बोले-कुछ लोगों की तुच्छ मानसिकता देख दुःख होता है
Lucknow News: प्राची ने कहा था कि मुझे अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास पहली बार हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने पर ट्रोल करने वालों ने ही करवाया।
Lucknow News: UP Board हाई स्कूल परीक्षा की टॉपर सीतापुर की प्राची निगम सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं। उनकी शक्ल को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। इस पर प्राची निगम ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस ट्रोलिंग और भीड़ को देखकर सोचती हूँ कि मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता। मैं टॉप नहीं करती तो लोगों का मेरी शक्ल पर ध्यान नहीं जाता। मुझे अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास पहली बार हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने पर ट्रोल करने वालों ने ही करवाया।
वहीं अब बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, प्राची बहन, पहले तो मैं आपको उत्तर प्रदेश बोर्ड में टॉप करने के लिए दिल से हार्दिक बधाई देता हूँ।
आकाश आनंद ने आगे कहा, एक ओर जहाँ देश की बहने और बेटियाँ नाम रोशन कर रही हैं, खुद अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं वहाँ समाज के कुछ लोगों की तुच्छ मानसिकता देखते हुए बहुत दुःख होता है। प्राची इस इंटरव्यू में आपकी बातें सुन कर आँख भर आयी है और ग़ुस्सा भी आ रहा है इन घटिया लोगों पर। लेकिन प्राची, आपने जिस तरह से इनका सामना किया और जैसे विजेता बनकर उभरी, आपको मेरा सलाम है।
प्राची आपकी प्रतिभा को घटिया सोच वाले लोग कभी नहीं झुका सकते, अनेकों शुभकमनाओं के साथ आपके उज्ज्वल भविष्य की मैं दिल से कामना करता हूँ।
टॉप नहीं करती तो ध्यान नहीं जाता
प्राची कहती हैं, इस ट्रोलिंग और भीड़ को देखकर सोचती हूँ कि मेरे एक दो नंबर कम आते तो अच्छा रहता। मैं टॉप नहीं करती तो लोगों का मेरी शक्ल पर ध्यान नहीं जाता। मुझे अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास पहली बार हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने पर ट्रोल करने वालों ने ही करवाया। प्राची के चेहरे पर बालों की ग्रोथ 9वीं क्लास से ज्यादा हो गई थी।
प्राची की इस शारीरिक बनावट पर घर और स्कूल में कभी किसी ने कोई टीका टिप्पणी नहीं की। प्राची को अपने बढ़ते बालों का कभी अहसास ही नहीं हुआ। प्राची ने इस बार हाईस्कूल में 591 नम्बर हासिल यूपी टॉप किया है।
...तो इतनी फेमस नहीं होती
प्राची कहती हैं कि अगर अव्वल नहीं आती तो इतनी फेमस नहीं होती। Social Media ने तो मुझे बहुत प्रसिद्ध कर दिया। हर जगह से बहुत फोन आ रहे हैं। लेकिन प्राची लगातार आ रहे फोन कॉल्स और मीडिया को लगातार इंटरव्यू देने से परेशान भी हो गयी हैं।
प्राची कहती हैं, हर इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर ज्यादा बात हो रही है। मैं कैसी दिखती हूँ, ये मुझे पिछले एक हफ्ते से लोगों ने पूछ-पूछकर नोटिस करा दिया है। मुझे जब ज़रूरत लगेगी तब मैं अपना इलाज करवा लूंगी पर अभी मैं अपना ध्यान पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हूँ। हालांकि, उन्होंने ट्रोलर्स को शुक्रिया कहा है कि उन्हें इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया ने इतना फेमस कर दिया है। वो कहती हैं कि अगर उनके चेहरे पर बड़े बाल नहीं होते तो उन्हें ट्रोल नहीं किया जाता, अगर ट्रोल नहीं होती तो लोग इतनी भीड़ नहीं लगती।
किसी ट्रोलर में दो मिनट बात करने की हिम्मत नहीं है
सीता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश वाजपेयी प्राची के ट्रोल होने पर कहते हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि किसी ट्रोलर में दो मिनट प्राची से बात करने की हिम्मत नहीं है। ऐसा नहीं है कि फर्क नहीं पड़ता है, फर्क तो पड़ता है। हम लोगों ने उसे बहुत साहस बंधाया है। वह आंतरिक रूप से न टूटी है न टूटेगी। जो लोग सुन्दरता को सर्वोच्च मान रहे हैं वो बहुत गंदी भावनाओं के लोग हैं। अभी उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बच्ची के फ्री इलाज की बात कही है।
प्राची के इस जवाब की तारीफ भी हो रही है
प्राची ने बातचीत में लगातार इस बात का जिक्र किया कि उनके कॉलेज में फ्रेंड्स और टीचर ने उनकी शारीरिक बनावट पर कभी कोई टिप्पणी ही नहीं की। कुछ महीने पहले उनकी मां यह ज़रूर कह रही थीं कि वो 10वीं के एग्जाम के बाद डॉक्टर को दिखाएंगी।
उत्तर प्रदेश 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली प्राची निगम ने जहां अपने चेहरे के लंबे बालों को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। तो वहीं प्राची के इस जवाब की तारीफ भी हो रही है।