×

बच के रहना...ये हैं देश के 11 फर्जी बाबा, देखें लिस्ट में हैं किन-किनके नाम

Gagan D Mishra
Published on: 10 Sept 2017 1:47 PM IST
बच के रहना...ये हैं देश के 11 फर्जी बाबा, देखें लिस्ट में हैं किन-किनके नाम
X
बच के रहना...ये हैं देश 11 फर्जी बाबा, जानें लिस्ट में हैं किन-किनके नाम

लखनऊ: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 11 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है। इनमें रेप के आरोपी गुरमीत राम रहीम, जेल में बंद आसाराम बापू, राधे मां और निर्मल बाबा सहित 11 बाबाओं के नाम हैं।

साध्वी के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 11 बाबाओं को फर्जी मानते हुए उनकी सूची तैयार की है। इस सूची में आसाराम और उसके पुत्र नारायण सांई, राधे मां, रामपाल और निर्मल बाबा के भी नाम हैं।

यह भी पढ़ें...सोने का बेड, सोने का सोफा, जाने और क्या-क्या है सोने का राम रहीम के बेडरूम में

संगमनगरी इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में 13 अखाड़ा के 26 संत शामिल थे। अखाड़ा ने 11 फर्जी बाबा की सूची को सार्वजनिक किया हैं। बैठक में उनके सामूहिक बहिष्कार का भी फैसला किया गया।

परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि फर्जी धर्मगुरुओं से सनातन धर्म के स्वरूप को काफी नुकसान पहुंचा है।

इन फर्जी बाबाओं का होगा बहिष्कार

-अखाड़ा ने फर्जी धर्मगुरुओं की सूची बनाकर उसे केंद्र व सभी राज्य सरकारों, चारों पीठ के शंकराचार्य व 13 अखाड़ा के पीठाधीश्वरों को भेज दिया है और उसके बाद इनका सामूहिक बहिष्कार करेंगे।

-सूची में शामिल फर्जी बाबाओं को कुंभ, अर्धकुंभ और अन्य धार्मिक मेलों में सरकारी सुविधा न मिले, यह पहल भी होगी।

यह भी पढ़ें...राधे मां का त्रिशूल पहुंचा सकता है उन्‍हें जेल, दर्ज हुआ केस

ये हैं 11 फर्जी बाबा

1- आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

2- सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां

3- सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

4- गुरमीत सिंह राम रहीम सच्चा डेरा, सिरसा

5- ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा

6- निर्मल बाबा उर्फ निर्मलप्रीत सिंह

7- इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

8- स्वामी असीमानंद

9- ऊं नम: शिवाय

10- नारायण साईं

11 राम पाल

यह भी पढ़ें...ये इंडिया है मेरी जान! यहां बाबा संविधान और विधान से बड़े होते हैं

साधुओं ने किया फैसले का स्वागत

महंत सुरेश दास, ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है असली साधु और नकली साधु की जो लिस्ट बना रहे हैं । वह ठीक काम कर रहे हैं क्योंकि जो नकली साधु है ना तो उनका कोई गुरु है ना गुरुद्वारा ना कोई अखाड़ा है । वह मनमुखी साधु है जो सही में साधु होता है वह यह कार्य नहीं करता है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है ठीक किया है । रावण ने नकली साधु बनकर ही सीता माता का हरण किया था ।

वही रामविलास वेदांती ने कहा कि कुछ लोग इसका गलत प्रचार कर रहे हैं। बाबा शब्द का प्रयोग करके मीडिया ने बदनाम करने का काम किया है । गुरमीत ने अपने लिए बाबा शब्द का प्रयोग नहीं किया है । वह तो सिनेमा बनाता था गृहस्थ था पत्नी थी, बच्चे थे ।

(इलाहबाद और गोरखपुर से इनपुट)

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story