TRENDING TAGS :
Ayodhya News: अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय महासम्मेलन की शुरुआत
Ayodhya News: अयोध्या के गोस्वामी तुलसीदास हाल मणिरामदास छावनी हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन का शुभारंभ किया ।
Ayodhya News: अयोध्या के गोस्वामी तुलसीदास हाल मणिरामदास छावनी हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने द्वीप प्रज्वलित कर संयुक्त विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित कृपा निधान तिवारी संरक्षक अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट अयोध्या ने किया और सम्मेलन की शुरूआत मे देश के सवर्णो के उत्थान का संकल्प दोहराते हुए तीन बिन्दुओ का प्रस्ताव सर्वसम्मत से हर्ष ध्वनि से पास कराया।
देश के ब्राह्मण संगठनो को एकजुट होकर सवर्णो के उत्थान के लिए संकल्पित होना पड़ेगा तभीदेश के 23% ब्राह्मणो की आवाज सरकार के कान मे गूंजेगी। यह विचार पूरे देश से आये ब्राह्मण संगठनो के प्रबुद्धो ने महासम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत मे मंथन के बाद निकल कर आया है। सम्मेलन मे प्रमुख रूप से सुरेश मूले (महाराष्ट्र), पं कमला कांत तिवारी (बनारस), पुष्पा उपाध्याय (बनारस), जिलोंसिंह पिचोलिया (हरियाणा), पंडित शीतला प्रसाद पांडे (बनारस), बृजेश पांडे (बिहार), रमेश मिश्रा (बलिया), पंडित भगवानदास शर्मा हरियाणा, पंडित अरविंद उपाध्याय दिल्ली, दिग्विजय नाथ चौबे बलिया, इंजीनियर आशुतोष बिहार पटना, त्रिभुवन शर्मा बरेली, पंडित मृगुनाथ पांडे झारखंड आदि ने आरक्षण जातीय आधार पर ना होकर आर्थिक आधार पर होने सर्वण आयोग का गठन पूरे भारतदेश में एक समान नागरिक संहिता लागू करने के साथ आज की राजनीति पर चर्चा के साथ सभी राष्ट्रीय संगठनों का राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय समिति की स्थापना करने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया।कार्यक्रम का संचालन पंडित कमला कांत उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय ब्राहमण महासभा वाराणसी भारतीय विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन ने किया।