×

27 मई से गोवा में अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आगाज

नीलेश के मुताबिक, हमारे देश के हिन्दू अब धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं लेकिन आज भी कुछ जगहों पर हिन्दुओं का जबरदस्ती धर्म परिवर्तित कराया जा रहा है। इस तरह के घटनाओं को रोकना हमारा लक्ष्य है।

Shivakant Shukla
Published on: 17 May 2019 3:21 PM IST
27 मई से गोवा में अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आगाज
X

लखनऊ: देश में हिन्दू की एकता को मजबूत करने के उददेश्य से गोवा में 27 मई से आठवां अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र का आयोजन होगा। कार्यक्रम में 19 राज्यों सहित नेपाल, श्रीलंका के 200 से अधिक संगठनों के 800 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें— #Boycott Amazon- हिन्दू देवी-देवताओं और तिरंगे के अपमान पर गुस्से में सोशल मीडिया यूजर्स

अधिवेशन में यूपी के तमाम जिलों से संत, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग अपनी उपस्थिति देंगे। अधिवेशन 27 मई से 8 जून तक गोवा के फोंडा में आयोजित किया जाना है। इसी विषय को लेकर राजधानी के प्रेस क्लब में 17 मई को हिन्दू जनजागृति समिति की तरफ से प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि देश में रहने वाला हर हिन्दू मजबूत बने और वह अपने आपको किसी से कमजोर न समझे।

हिन्दू अधिवक्ता अधिवेशन बनेगा हिन्दूत्व का गवाह

हिन्दू जनजागृति समिति के नीलेश ने बताया कि धर्म प्रेमी अधिवक्ताओं का हिन्दू अधिवक्ता अधिवेशन का आयोजन 27 मई को होगा, जिसमें हिन्दुओं के लिए क्या जरूरी है और किस तरह से अपने धर्म की रक्षा करनी है, इस पर कानूनी तौर पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें— मिर्ज़ापुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गाँधी ने ये क्या कहा!!

बहुसंख्यक हिन्दू समाज हो रहा मजबूत

नीलेश के मुताबिक, हमारे देश के हिन्दू अब धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं लेकिन आज भी कुछ जगहों पर हिन्दुओं का जबरदस्ती धर्म परिवर्तित कराया जा रहा है। इस तरह के घटनाओं को रोकना हमारा लक्ष्य है।

सोशल मीडिया से बनेंगे सशक्त

अधिवेशन में सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी बातों को देश-विदेश में फैलाया जाएगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story