TRENDING TAGS :
Lucknow News: अखिलेश का बीजपी सरकार पर आरोप: प्रदेश में कानून व्यवस्था को बताया जीरो, BJP सरकार में पुलिस का दुरुपयोग
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में अपराधों की घटनाएं चरम पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शाहजहांपुर में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, बरेली में डीएसपी का घर और गाड़ी जला दी गई, और उन्नाव में एक युवक की हत्या हो गई। जेल अधिकारी अपने ही अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
भाजपा सरकार पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप
अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोले कि भारतीय जनता पार्टी सरकार पुलिस से गलत काम करा रही है। जिनमें उप-चुनाव में पुलिस के जरिए बूथ लूटने के आरोप भी हैं। अखिलेश ने कहा कि विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है, और बीजेपी अपने राजनीतिक लाभ के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। मरीजों को दवाइयां और इलाज नहीं मिल रहे, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और खराब हो गई है।
असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार की नीतियों को विफल करार देते हुए महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी भारतीय जनता पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम होने की बजाय और बढ़ा है। जीएसटी ने व्यापारी और व्यापार को नुकसान पहुंचाया है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में नफरत फैलाकर लोगों के असली मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।