×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अखिलेश सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को बताने में लगेगा सरकारी अमला

Admin
Published on: 3 March 2016 11:23 AM IST
अखिलेश सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को बताने में लगेगा सरकारी अमला
X

लखनऊ: वैसे तो यूपी में जनता से जुड़े कामों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है। जिलों में डीएम जनता से मिलने के निर्धारित समय पर अपने ऑफिस में नहीं पाए जाते, लेकिन जब बात हो सरकार के कामकाज के प्रचार की और अपने उपलब्धियों के बखान की, तो भला आईएएस अफसर इसमें कहां पीछे रहने वाले हैं। 15 मार्च को अखिलेश सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर कुछ ऐसा ही हो रहा है। जिसे अमलीजामा पहनाने में सपा नेताओं समेत सूबे का पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। 75 सीनियर आईएएस अफसरों को कामों के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जिलों में 14 से 16 मार्च तक रहकर कामों का प्रबंध देखेंगे।

समाजवादी विकास दिवस से चुनावी जंग का आगाज

समाजवादी पार्टी ने अपने सरकार के काम काज को लेकर जनता के बीच जाने का ऐलान किया है। जानकारों की मानें तो समाजवादी विकास दिवस के कार्यक्रम से ही सपा के चुनावी समर में उतरने की शुरूआत होगी। यह कार्यक्रम प्रदेश के 821 विकास खण्डों में आयोजित किया जाएगा। हर विकास खण्ड पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे 100 और जिला स्तर पर 500 से अधिक लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिला मुख्यालय पर भी होंगे कार्यक्रम

समाजवादी विकास दिवस जिला मुख्यालयों पर भी मनाया जाएगा। इसमें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे 500 लाभार्थी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरकार के जिला योजना समिति के लिए नामित मंत्री अथवा अन्य नामित मंत्री करेंगे। इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी, सीडीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 16 मार्च को डीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी किसी भी ब्लॉक में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रचार-प्रसार की यह है योजना

-75 सीनियर आईएएस अफसरों को एक-एक जनपद के कामों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई।

-पांच मार्च तक डीएम, एसपी और सीडीओ के साथ कमिष्नर की बैठक होगी।

-सात मार्च तक डीएम की विभागीय अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

-खंड विकास अधिकारी माइक्रो प्लान तैयार करेंगे, जिसके नोडल अधिकारी सीडीओ होंगे।

-हर जिले के लिए राजनीतिक प्रतिनिधि नामित किए जाएंगे।

-14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक सीनियर आईएएस अफसर जिलों में रहेंगे और प्रबंध की मॉनिटरिंग करेंगे।

-15 और 16 मार्च को विकास खण्ड स्तर पर स्थानीय विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

-15 मार्च को ही जिला स्तर पर 500 लाभार्थियों की भागीदारी वाला एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

-इसकी अध्यक्षता सपा से नामित राजनीतिक प्रतिनिधि करेगा।

इन योजनाओं का किया जाएगा प्रचार

-समाजवादी पेंशन योजना

-लोहिया ग्रामीण आवास योजना

-निःशुल्क लैपटाप वितरण योजना

-संशोधित कन्या विद्या धन योजना

-कामधेनु डेयरी /मिनी कामधेनु डेयरी/माइक्रो कामधेनु डेयरी योजना

-कृषक दुर्घटना बीमा योजना

-102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस

-स्वास्थ्य/जननी सुरक्षा योजना

-निराश्रित महिला पेंशन

-किसान/वृद्धावस्था पेंशन

-विकलांग पेंशन

-कृषि विभाग की योजनाओं के लाभार्थी

-कौशल विकास मिषन के तहत प्रशिक्षण पाए लाभार्थी

सरकारी योजनाओं से हुए लाभ का अनुभव बताएंगे लाभार्थी

यह कार्यक्रम सुबह 10 से 12 बजे तक होगा, जिसमें लाभार्थी सरकारी योजनाओं से हुए लाभ का अनुभव लोगों से साझा करेंगे।

-15 मार्च को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय पर सीडीओ और विकास खण्ड स्तर पर ब्लाक अधिकारी लोगों को विकास योजनाओं के बारे में बताएंगे।

-10:15 बजे लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

-10:45 बजे लाभार्थी योजनाओं से प्राप्त लाभ के अपने अनुभव सभी को बताएंगे।

-11 बजे मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और सीएम अखिलेष यादव के लिखित उद्बोधन को पढ़ेंगे।

-11.30 बजे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा और फिर 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।



\
Admin

Admin

Next Story