अखिलेश सरकार 'प्रेम' के दिन करेगी पर्यटन नीति की शुरुआत

Newstrack
Published on: 10 Feb 2016 1:25 PM GMT
अखिलेश सरकार प्रेम के दिन करेगी पर्यटन नीति की शुरुआत
X

लखनऊ: यूपी सरकार वेलेंनटाइन डे 14 फरवरी को राज्य के पर्यटन दिवस के दिन इसकी नीति की भी शुरूआत करेगी। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बुधवार को कहा कि पर्यटन दिवस के अवसर पर यूपी पर्यटन निगम के होटलों में ठहरने पर बीस फिसदी और खाने पर दस फिसदी डिस्काउंट दिया जाएगा ।

जनेश्वर मिश्र पार्क में फूड फेस्टिवल

नवनीत सहगल ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में सायं 4:30 बजे फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कल्चरल इवेंट और फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।

- पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

- मुजफ्फर अली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेंगे।

- हेरिटेज आर्क की तर्ज पर नेचर आर्क बनेगा। इसमें यूपी के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को जोड़कर एक पैकेज बनाया जाएगा।

- सहगल ने कहा कि हेरिटेज बिल्डिंग को होटल में बदलने की प्रक्रिया सरल कर दी गई है।

Newstrack

Newstrack

Next Story