TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घोटाले की आशंका, फिर भी गोमती रिवर फ्रंट के लिए दिए और 1513 करोड़

Newstrack
Published on: 19 July 2016 9:31 AM IST
घोटाले की आशंका, फिर भी गोमती रिवर फ्रंट के लिए दिए और 1513 करोड़
X

लखनऊः राजधानी के बीच से बहने वाली गोमती नदी के दोनों तटों का सुंदरीकरण करके रिवर फ्रंट बनाने की योजना के लिए अखिलेश यादव की सरकार ने सोमवार को और 1513 करोड़ लगाने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही वे सवाल फिर सामने आ खड़े हुए हैं कि पहले दिए गए 656 करोड़ रुपयों के खर्च का हिसाब देने को ही जब कोई अफसर तैयार नहीं है और घोटाले की आशंका है, तो अब जो पैसा दिया जा रहा है, उसका क्या हश्र होगा।

यह भी पढ़ें... ‘Contractor Driven Project’ बनी गोमती रिवर फ्रंट योजना

अफसर ने दिया था गोल-मोल जवाब

बता दें कि newztrack.com ने बीती 2 जुलाई को इस प्रोजेक्ट को लेकर खबर दी थी। खबर ये थी कि गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में मिट्टी डलवाने और दूसरे काम कितनी मात्रा में हो रहे हैं और इनके मद में कितना भुगतान किया गया है, इस बारे में कोई जिम्मेदार सामने नहीं आ रहा है। शारदा कैनाल लखनऊ डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रूप सिंह यादव से इस बारे में सवाल भी पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि किसी एक रेट से मिट्टी डलवाने का काम नहीं हो रहा है और प्रोजेक्ट पूरा होने पर ही कितनी मिट्टी डलवाई गई, उसका पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें... गोमती नदी पर आएगी लंदन की टेम्स जैसी फीलिंग, जारी है सौंदर्यीकरण

काम करा रही कंपनी भी ब्लैकलिस्टेड

गोमती रिवर फ्रंट के प्रोजेक्ट का काम कराने वाली कंपनी दूसरे प्रदेशों में ब्लैकलिस्टडे है। सूत्रों के अनुसार मेट्रो के सलाहकार ई. श्रीधरन भी कंपनी पर सवाल उठा चुके हैं। अब काम के बारे में जानकारी न मिलने से इस प्रोजेक्ट में भी घोटाले की आशंका है।

यह भी पढ़ें... गोमती रिवर फ्रंट के काम में घोटाले की आशंका, खर्च पर अफसर चुप

एनओसी तक का पता नहीं

बता दें कि यूपी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के तहत गठित प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप (पीएमजी) 24 परियोजनाओं पर नजर रखता है, लेकिन इसमें गोमती रिवर फ्रंट शामिल नहीं है। वहीं, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर गोमती रिवर फ्रंट के पर्यावरण से संबंधित एनओसी के बारे में जानकारी मांगी थी। जानकारों के मुताबिक अभी तक इस परियोजना के लिए संबंधित विभागों से जरूरी एनओसी मिली है या नहीं। इसका साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें... NGT और पर्यावरण नियमों के खिलाफ है गोमती का सौंदर्यीकरण

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट में क्या होगा?

लखनऊ में गोमती नदी के दोनों तटों पर हनुमान सेतु से लामार्टिनियर स्कूल तक सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। यहां 300 कारों की पार्किंग, प्लाजा, मनोरंजन का स्थान, रंगीन फव्वारे लगाए जा रहे हैं। एम्फीथियेटर, ओपन मार्केट, बच्चों के खेलने की जगह भी बनाई जा रही है। इसके लिए गोमती तट के दोनों तरफ मिट्टी डालकर काम कराया जा रहा है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story