TRENDING TAGS :
Akhilesh Jinnah Controversy: अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर मचा बवाल, BJP ने फूंका पुतला
Akhilesh Jinnah Controversy: राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
Akhilesh Jinnah Controversy: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav ka vivadit bayan)ने मोहम्मद अली जिन्ना पर कथित बयान दिया था। अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करार हमला बोला है, योगी आदित्यनाथ ने कहा अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में भाजपा विधायक अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभ पटेल प्रतिमा के सामने अखिलेश यादव का प्रतीकात्मक पुतला जलाया।
दरअसल कल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की रथयात्रा लेकर हरदोई पहुंचे अखिलेश यादव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती के मौके पर जिन्ना को आजादी का नायक बता डाला था। उन्होंने पंडित नेहरू, गांधी जी और सरदार पटेल से जिन्ना की तुलना कर उन्हें भी भारत की आजादी का नायक बता दिया था। जिसके बाद अब बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है।
भाजपा कार्यकर्ता जगह जगह सड़कों पर आ गए हैं और अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुलों को फूंक रहे हैं। गौरतलब है कि अखिलेश के इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है। कहा यह जा रहा है कि अखिलेश ने मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा को यह मुद्दा थमाया है।
इसके पीछे की मूल वजह ओवैसी की लगातार सक्रियता से उनके परंपरागत माई समीकरण के बिगड़ने को देखते हुए अखिलेश ने बेचैनी के आलम में यह कदम उठाया है। क्योंकि मुसलमानों के समाजवादी पार्टी से छिटकने का खतरा देखते हुए उन्हें मुस्लिम समीकरण साधने के हथियार की तलाश थी जो कि उन्हें जिन्ना के बहाने मिल गया है। भाजपाई कार्यकर्ता जिलों में निकलने शुरू हो गए हैं। और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले जला रहे हैं।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अखिलेश यादव होश में आओ होश में आओ। इस दौरान करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि देश के पहले गृह मंत्री और लौह पुरूष सरदार वल्लभभाईपटेल की तुलना देश को बांटने वाले और पाकिस्तान बनाने वाले जिन्ना से करके अखिलेश यादव ने सरदार पटेल का बडा अपमान किया है। इससे पटेल समाज में बेहद रोष है।
सरदार वल्लभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के आधार हैं, इसके शिल्पी हैं। आजाद भारत को एक सूत्र में पिरोने और अखंड भारत के वर्तमान स्वरूप लाने का श्रेय किसी को जाता है तो वो सरदार पटेल हैं। विरोधियों की विभाजनकारी मानसिकता एक बार फिर सामने आ गई, जब उन्होंने सरदार पटेल को जिन्ना के समक्ष रखकर, देश को तोड़ने वाले जिन्ना की महिमा मंडित करने का काम किया।