TRENDING TAGS :
Lucknow News: अखिलेश का बड़ा आरोप: निवेश और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जनता को धोखा, बीजेपी की नीतियों से हर वर्ग परेशान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में समाज को बांटने और नफरत फैलाने के अलावा कोई सार्थक काम नहीं किया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में समाज को बांटने और नफरत फैलाने के अलावा कोई सार्थक काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी और अराजकता के अंधकार में धकेल दिया है। साथ ही वह सरकारी धन का दुरुपयोग करके अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका सबक सिखाने को तैयार है।
बीजेपी की नीतियों से हर वर्ग परेशान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किसानों की आय दोगुनी करने, निवेश और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का बोलबाला है और गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा। सत्ता के संरक्षण में दबंगों की दादागीरी चल रही है। अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि चाहे बीजेपी सरकार जितने भी बड़े दावे करे, जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मानकों में लगातार पिछड़ता जा रहा है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था भी लगातार खराब हो रही है। बेटियों और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं, और प्रदेश के विभिन्न जिलों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली: अखिलेश
अखिलेश यादव ने राज्य के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की बदहाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयों और इलाज की सुविधाएं ना के बराबर हैं। और मेडिकल कॉलेजों के नाम पर खड़ी अधूरी बिल्डिंगें खंडहर बन चुकी हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग परेशान है और जनता 2027 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाकर इस कुशासन का अंत करेगी।