×

VIDEO: अखिलेश के मुस्लिम मंत्री बोले- हजार बार बोलेंगे भारत माता की जय

Admin
Published on: 9 April 2016 12:40 PM IST
VIDEO: अखिलेश के मुस्लिम मंत्री बोले- हजार बार बोलेंगे भारत माता की जय
X

बाराबंकी: यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री फरीद महफूज किदवई एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने के बयान पर शनिवार को जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि एक बार नहीं, बल्कि हजार बार जय बोलेंगे। अपने देश की जमीन के वो तो रोज 96 सजदे करते हैं। इसके लिए कहीं कोई मनाही नहीं है।

ये भी पढ़ें: RSS नेता का बयान, कहा- भारत माता की जय ना बोलने वालों को भेजा जाए PAK

और क्या बोले ?

-ओवैसी की कोई सियासी जमीन नहीं है।

-वो देश के माहौल को इतना गरम कर देना चाहता है कि लोग हिंदू-मुसलमान में बंट जाएं।

-ओवैसी सिर्फ मजहब के नाम पर वोट चाहते हैं।

-भारत माता की जय नहीं बोलने का विवाद ओवैसी का खड़ा किया हुआ है।

-उसकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है।

-ओवैसी का छोटा भाई हिंदू देवी-देवताओं को गाली देता है।

ये भी पढ़ें: AIMPLB ने लगाई फतवे पर मुहर, कहा- मुस्लिम नहीं कहेंगे भारत माता की जय

अखिलेश के फैसले से नहीं सहमत

-फरीद महफूज किदवई सीएम अखिलेश के शराब की कीमतों में कमी किए जाने के फैसले से सहमत नहीं हैं।

-उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया कि पूरे राज्य में शराब बंद करा दी।

-बिहार की तरह पूरे यूपी में भी शराब बंद होनी चाहिए।

-यूपी सरकार को बिहार से सबक लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा- मुसलमान ना कहें भारत माता की जय



Admin

Admin

Next Story