TRENDING TAGS :
सांसदों का टिकट काटने पर अखिलेश का BJP पर तंज, कहा- कप्तान पर भी लागू हो फॉर्मूला
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में संभावना है कि कई मौजूदा सासंदों का टिकट कट सकता है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में संभावना है कि कई मौजूदा सासंदों का टिकट कट सकता है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें.....हम डरने वाले नहीं, जनता को मूर्ख समझना बंद करें PM मोदी: प्रियंका गांधी
अखिलेश यादव ने सवाल किया कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का डर सता रहा है? और इसीलिए वह अपने अधिकांश सांसदों की टिकट काट रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए।
यह भी पढ़ें.....बीजेपी चुनाव समिति के अगले दौर की बैठक आज, हो सकता है प्रत्याशियों का ऐला
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "विकास’ पूछ रहा है... सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फ़ेल हो चुके हैं। ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए।"
यह भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ में बीजेपी’ सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों को देगी टिकट