CM अलिखेश 27 को करेंगे मंत्रिमंडल का विस्‍तार, गवर्नर दिलाएंगे शपथ

Newstrack
Published on: 22 Jun 2016 7:01 AM GMT
CM अलिखेश 27 को करेंगे मंत्रिमंडल का विस्‍तार, गवर्नर दिलाएंगे शपथ
X

लखनऊः सीएम अखिलेश यादव अपने मंत्रिमंडल का विस्‍तार 27 जून को करेंगे। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा और गर्वनर राम नाईक मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सीएम की टीम के तौर पर चिंहित तीन नेताओँ उदयवीर, संजय लाठर और सुनील साजन में दो लोग इस विस्तार में मंत्री बनाए जा सकते है। इसके साथ ही शिवाकांत ओझा को फिर से कैबिनेट में जगह मिलेगी और आगरा के ठाकुर चेहरे अरिदमन सिंह को फिर से कैबिनेट में जगह देकर उनका कद बढ़ाया जाएगा।

नहीं लेना पड़ा़ यू टर्न

-बलराम यादव की बर्खास्तगी के बाद पार्टी में मचे विपलव के बावजूद अखिलेश यादव को यू टर्न नहीं लेना पड़ रहा है।

-इसके लिए बीच का रास्ता निकाला गया है जिसके तहत बलराम यादव के बेटे को मंत्री बनाया जा सकता है।

-ऐसे में बलराम यादव की वापसी की अटकलों पर विराम लग गया है।

-यह राजनीतिक तौर पर पार्टी में अखिलेश यादव ध्रुव की जीत के तौर पर देखा जा सकता है।

-इसके दूरगामी परिणामों को लेकर अटकलों की बाजार गर्म हो गई है।

-राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में सोमवार 27 जून को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

-इसमें प्रदेश के गवर्नर राम नाईक मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

-इससे पहले गवर्नर राम नाईक ने 31 अक्टूबर, 2015 को हुए मंत्रिमण्डल विस्तार में 5 को मंत्री, 8 को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 8 को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

Newstrack

Newstrack

Next Story