×

अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो में सफर, कहा-जब सब थक जाएंगे तब हम करेंगे रैली

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपनी बनाई मेट्रो पर नहीं बैठते, जो काफी ताज्जुब की बात है। मुख्यमंत्री नहीं बोल पाए कि इस मेट्रो को उन्होंने शुरू किया है।

Dhananjay Singh
Published on: 10 March 2019 5:18 PM IST
अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो में सफर, कहा-जब सब थक जाएंगे तब हम करेंगे रैली
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में मेट्रो से मुंशी पुलिया से हजरतगंज तक का सफर किया। उनके साथ उनकी पत्नी सांसद डिम्पल यादव, उनके बच्चे, पूर्व मंत्री आजम खां, उनके बेटे व सपा विधायक और अहमद हसन भी रहे। सपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को हटाये जाने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें— यूपी: बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी ने कानपुर-बुंदेलखंड के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अखिलेश ने मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों से उनके अनुभव भी पूछे। अखिलेश ने एक यात्री से मेट्रो में कहा कि क्या आप पहली बार मेट्रो में सफर कर रहे हैं। इस दौरान वह अपने परिवार संग काफी खुश नजर आए। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब सब रैली करके थक जाएंगे, तब हम रैली करेंगे। नौकरी के सवाल पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।

आम चुनाव से पहले यूपी के डीजीपी को बर्खास्त किया जाए: अखिलेश

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपनी बनाई मेट्रो पर नहीं बैठते, जो काफी ताज्जुब की बात है। मुख्यमंत्री नहीं बोल पाए कि इस मेट्रो को उन्होंने शुरू किया है। अखिलेश ने कहा कि हजरतगंज के व्यापारियों से जमीन छोड़ने के लिए बात हमने की थी। हमारे कहने पर व्यापारियों ने मेट्रो के लिए जमीन छोड़ी।

ये भी पढ़ें— हिंदू युवा वाहिनी के मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी

Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story