TRENDING TAGS :
अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- आ रहा है शुभ संकेत
सपा सुप्रीमो ने योगी पर निशाना लगाते हुऐ कहा कि मुख्यमंत्री जी दूसरों के काम आप अपनी सेल्फी खिंचवा रहे है। इससे खराब बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री जी ने अपना काम पूरा नहीं किया।
बरेली| मुरादाबाद में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बरेली एयरपोर्ट पहुँचे अखिलेश यादव ने योगी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी प्रदेश में परिवर्तन हुआ है। सोचो अगला नंबर किसका होगा। वही उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री दूसरों के काम पर सेल्फी खिंचवा रहे है।
'पड़ोसी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है'
बरेली एयरपोर्ट पहुँचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। अखिलेश यादव ने योगी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा जब उनसे पूछा गया कि उत्तराखंड में बीजेपी के मुख्यमंत्री बदला है तो अखिलेश यादव ने कहा यह शुभ संकेत आ रहा है कि पड़ोसी प्रदेश में बदलाव हुआ है। खुशखबरी है कि पड़ोसी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। सोचो अगला नंबर किसका होगा।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वही उन्होंने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कानून व्यवस्था कुछ बची नहीं है और प्रदेश में लगातार घटनाएं हो रही हैं। ऐसी गंभीर घटना है कि जिसकी आप और हम कल्पना कर नहीं कर सकते। जिस प्रदेश की कानून व्यवस्था ही ठीक नही है। वहां विकास की उम्मीद नहीं कर सकते। पुलिस को काम करना चाहिए, कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लेकिन सरकार ने पुलिस को लगा रखा है। पॉलिटिकल पार्टी को परेशान करने के लिए और जो सच्चे ईमानदार अधिकारी हैं उन्हें मौका नहीं मिलेगा। काम करने का सच्चे और ईमानदार अधिकारियों को खुली छूट नहीं मिलेगी। काम करने की तो आप कैसे उम्मीद करते हो कानून व्यवस्था ठीक हो जाए यह लगातार राजनीति लोगों के पीछे पुलिस लगाई हुई है। ईमानदार अधिकारियों को घर बैठाया हुआ है तो कैसे उम्मीद करोगे एक उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक हो जाए।
ये भी पढ़ें... कोरोना वैक्सीन पर CM योगी का बड़ा ऐलान, हर दिन लगेंगे पांच हजार टीके
सीएम योगी के सेल्फी पर बोले सपा सुप्रीमो
वही सपा सुप्रीमो ने योगी पर निशाना लगाते हुऐ कहा कि मुख्यमंत्री जी दूसरों के काम आप अपनी सेल्फी खिंचवा रहे है। इससे खराब बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री जी ने अपना काम पूरा नहीं किया। अपना काम नहीं दिखा पा रहे हैं तो दूसरों के काम के साथ अपनी सेल्फी खिंचवा रहे हैं एक कदम आगे जा रहे हैं उद्घाटन पर उद्घाटन और दूसरे के काम पर सेल्फी ले रहे है।
रिपोर्ट- देश दीपांकर गंगवार
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।