TRENDING TAGS :
गंदगी तलाशने में कहीं दबा-कुचला सच मिल जाए तो… अखिलेश यादव का सीएम योगी पर जोरदार हमला
Akhilesh Yadav attacked CM Yogi: सपा नेता अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में सीएम योगी द्वारा सफाई किये जाने को लेकर जोरदार हमला बोला है।
Akhilesh Yadav attacked CM Yogi
Akhilesh Yadav attacked CM Yogi: सीएम योगी बीते दिन 27 फरवरी को प्रयागराज दौरे पर थे जहाँ उन्होंने त्रिवेणी संगम की साफ सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ के समापन पर महाकुम्भ में तैनात कर्मियों के साथ मुलाक़ात भी की थी। सीएम योगी के साथ उनके दौरे पर दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। सीएम योगी ने कल महाकुंभ के समापन के बाद गंगा-यमुना की साफ़ सफाई की जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने महाकुंभ की साफ सफाई का मुद्दा उठाकर योगी सरकार को घेरा है। बता दें कि महाकुंभ के समय से ही विपक्ष लगातार संगम के जल की स्वच्छता को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है। अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी की तस्वीर के साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सरकार पर हमला बोला है।
जिसने जो तलाशा उसको वही मिला- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ““जिसने जो तलाशा उसको वही मिला” का ये है साक्षात् प्रमाण… पहले तो कह रहे थे ‘गंदगी’ है ही नहीं अब ये सब कूड़ा-करकट कहाँ से आया? जनता पूछ रही है कि ‘स्वच्छ जल’ के सेवन का वीडियो आज आयेगा या उसकी शूटिंग बाद में होगी?’ और चलते-चलते आग्रह है कि इस साफ़-सफ़ाई के दौरान अगर कहीं दबा-कुचला सच मिल जाए तो उसे ज़रूर बचा लीजियेगा। सत्य कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!