×

अखिलेश बोले- हमारे समय को गुंडाराज कहने वाले देखें, अब तो कोई शिकायत भी नहीं कर पाता

aman
By aman
Published on: 26 April 2017 7:03 PM IST
अखिलेश बोले- हमारे समय को गुंडाराज कहने वाले देखें, अब तो कोई शिकायत भी नहीं कर पाता
X
अखिलेश बोले- हमारे समय को गुंडाराज कहने वाले देखें, अब तो कोई शिकायत भी नहीं हो पाती

अखिलेश बोले- हमारे समय को गुंडाराज कहने वाले देखें, अब तो कोई शिकायत भी नहीं हो पाती

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‌िलेश यादव ने बुधवार (26 अप्रैल) को मौजूदा यूपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। प्रदेश में अलग-अलग जगहों जारी ह‌िंसा पर अखिलेश यादव ने सरकार का घेराव किया। उन्होंने सहारनपुर ह‌िंसा पर कई सवाल उठाए। अख‌िलेश बोले, 'वर्तमान समय में लोकतंत्र की जो तस्वीर द‌िखाई जा रही है, वो खतरनाक है।'

यूपी के पूर्व सीएम ने मौजूदा सरकार को घेरते हुए कहा, 'आपने यूपी की जनता से कहा कुछ और था और कर कुछ और रहे हैं। हम पर आरोप लगाते थे क‌ि गुंडों की पार्टी है। थाने में गुंडे हैं। हमें भी गुंडा कहा गया। हम अगर नेतृत्व कर रहे हैं तो हम भी हुए। हमारे वक्त में हर घटना में टीवी में हमारी फोटो लगाकर खबरें दिखाते थे। बदायूं की घटना में तीन महीने मेरी फोटो लगाकर खबर चलाई गई। अब किसी की हिम्मत नहीं है, जो फोटो लगा दे।'

अभी तो परीक्षा शुरू हुई है

अखिलेश यादव ने कहा, क‌ि हमारे समय में तो गुंडाराज कहा जाता था। अब तो किसी की हिम्मत नहीं है कि वो शिकायत कर दें।' अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके बोले, सहारनपुर हिंसा से वर्तमान सरकार की परीक्षा शुरू हुई है। देखते हैं है कि वे अपने विधायकों- सांसदों पर क्या कार्रवाई करेंगे।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

नोटबंदी का असर नहीं दिख रहा नक्सलवादियों पर

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'बाबा साहब की जयंती मना लेना वोट लेने का आसान तरीका है। छत्तीसगढ़ में जो नक्सलियों की जो घटना हुई है वह दुखद है। पता नहीं कितनी जानें जाएंगी? जबकि सरकार ने कहा था कि नोटबंदी से सबसे बड़ा नुकसान नक्सलवाद को होगा।' अखिलेश ने मांग की है क‌ि ऐसी घटनाओं को रोकने के ल‌िए सरकार रोडमैप बनाए। बातचीत और सख्ती दोनों रास्ते खुले होने चाह‌िए।

ईवीएम पर फिर उठाए सवाल

वहीं, ईवीएम मामले पर अख‌िलेश यादव ने एक बार फिर सवाल उठाया। कहा, क‌ि 'हर जगह बटन दबाने पर कमल को ही वोट क्यों जाता है। साइक‌िल पर क्यों नहीं जाता। यदि कोई व्यक्ति मशीन ठीक करता है, तो उसे खराब भी कर सकता है।'

बीजेपी सांसद और पदाधिकारियों ने रची साजिश

अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में महबूब अली ने सहारनपुर मामले की जानकारी दी। बताया कि 'बीजेपी सांसद और पदाधिकारियों ने सहारनपुर में हिंसा की साज़िश रची थी। इतिहास में पहली बार एसएसपी के आवास पर हमला हुआ। एसएसपी की पत्नी और बच्चों ने गौशाला में छुपकर जान बचाई।'

अखिलेश बोले- हमारे समय को गुंडाराज कहने वाले देखें, अब तो कोई शिकायत भी नहीं कर पाताअखिलेश बोले- हमारे समय को गुंडाराज कहने वाले देखें, अब तो कोई शिकायत भी नहीं कर पाता



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story