×

Lucknow News: BJP सरकार पर अखिलेश का बड़ा आरोप: कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, बीजेपी को बताया सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार भूमाफियाओं और अपराधियों को पूरी तरह से संरक्षण दे रही है।

Virat Sharma
Published on: 12 March 2025 7:03 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार भूमाफियाओं और अपराधियों को पूरी तरह से संरक्षण दे रही है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बन गई है।

BJP के लोग गरीबों की जमीनों पर कर रहे हैं कब्जा : अखिलेश

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पार्टी के लोग गरीबों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जगह-जगह पर जबरन रजिस्ट्री कराकर जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं। अखिलेश ने आरोप लगया कि यदि अयोध्या सहित अन्य जिलों में हुई जमीनों की रजिस्ट्रियों की जांच की जाए, तो भाजपा की पोल खुल जाएगी। उन्होंने यह कहा कि अब तो स्थिति यह हो गई है कि सेना के रिटायर्ड अधिकारियों की जमीनों पर भी भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है।

बीजेपी सरकार के दौरान कानून व्यवस्था का हाल बेहद खराब: अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि हत्या, लूट, बलात्कार और जमीनों पर कब्जे की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। और प्रदेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रत्येक जिले में भूमाफियाओं का एकाधिकार बढ़ रहा है।

सरकार का संरक्षण और गरीबों की परेशानियां

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबंगों द्वारा कई अवैध घटनाएं हो रही हैं और सरकार की भूमिका इसमें संदेहास्पद है। सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर जमीनों की हेराफेरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या सहित कई अन्य स्थानों पर सरकार गरीबों और किसानों से उनकी जमीनें छीनकर अपने चहेतों को दे रही है। भाजपा की यह जमीन कब्जाने की नीति गरीबों और किसानों के लिए बेहद परेशानियों का कारण बन रही है।

2027 के चुनाव में भाजपा को मिलेगा जवाब

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली और नीतियों के खिलाफ जनता में बढ़ते आक्रोश की बात करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सत्ता के अहंकार को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story