×

बाराबंकी: CM अखिलेश के करीबी राजेश यादव की जीत, भाकियू को हराया

Admin
Published on: 6 March 2016 4:45 PM IST
बाराबंकी: CM अखिलेश के करीबी राजेश यादव की जीत, भाकियू को हराया
X

बाराबंकी: पिछले अन्य चुनावों की तरह एमएलसी चुनाव में भी एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने अपना परचम फहरा दिया है। एमएलसी पद के लिए रविवार को गांधी सभागार में हुई मतगणना शुरू हुई। सपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी और चहेते राजेश यादव 'राजू' ने जीत हासिल की।

भारी अंतर से हासिल की जीत

इस चुनाव में राजेश यादव को कुल 1979 वोट प्राप्त हुए जबकि दूसरे नंबर पर चुनाव लड़ रहे भारतीय किसान यूनियन और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुकेश सिंह को मात्र 164 वोट से ही संतोष करना पड़ा। बसपा प्रत्याशी मनोज वर्मा कक्का को मात्र 127 वोट ही मिले, एक अन्य प्रत्याशी आरपी गौतम को सिर्फ़ 10 वोट मिले। 54 वोट अवैध हुए।

सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है। सपा की इस भारी अंतर से हुई जीत से कार्यकर्ताओं और नेताओं में गज़ब का उत्साह है।



Admin

Admin

Next Story