×

बच्चों के बाद अखिलेश ने विधवाओं-तलाकशुदा महिलाओं को दिया दीपावली गिफ्ट

By
Published on: 29 Oct 2016 6:54 AM GMT
बच्चों के बाद अखिलेश ने विधवाओं-तलाकशुदा महिलाओं को दिया दीपावली गिफ्ट
X

लखनऊः यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने स्कूली बच्चों के बाद तलाकशुदा महिलाओं और विधवाओं को भी दीपावली गिफ्ट देने का फैसला किया है। अखिलेश सरकार अब विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को सरकारी नौकरी में उम्र की सीमा खत्म करने जा रही है। अखिलेश की इस नीति का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।

एक कार्यक्रम में 10 महिलाओं को सम्मान देते हुए सीएम ने कहा कि महिलाओं के बिना किसी भी समाज को आगे नही बढ़ाया जा सकता। अखिलेश ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है।

सीएम ने कहा कि हम किसी समुदाय के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते। बीजेपी इसमे राजनीति कर रही है। वह स्वार्थ के लिए इसे मुद्दा बना रही है।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें इससे पहले सीएम ने स्‍कूली बच्‍चों को बांटी थी गिलास आैर थाली...

अखिलेश ने स्‍कूली बच्‍चों को दिया दीपावली गिफ्ट

सरकारी स्कूलों के 8 लाख बच्चों को सीएम अखिलेश ने शुक्रवार को दीपावली तोहफा दिया है। धनतेरस पर सीएम ने बच्‍चों को गिलास और थाली दी है। सीएम ने कहा कि ये बर्तन बच्चे अपने घर लेकर जाएंगे और अगले दिन उसे स्कूल लेकर आएंगे। सीएम ने कहा कि ये बर्तन बच्‍चों के लिए बहुत उपयोंगी साबित होंगे । शुक्रवार को सीएम मोहनलालगंज में एक धनुवसांड में थे ।

और क्‍या बोले थे सीएम अखिलेश

-सीएम ने कहा कि हमने कहा है कि सब बच्चों को गरम दूध मिले।

-इससे उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

-हम गांव के लोगों के लिए बच्चों के लिए बेहतर इंतजाम कर रहे हैं।

-एक बार मैं रायबरेली गया और बच्‍चों से पूछा तो कुछ बच्‍चे जानते थे कुछ नहीें जानते थे ।

-मैंने रायबरेली में एक बच्‍चे से पूछा मैं कौन हूं तो उसने कहा कि मैं राहुल हूं।

-सीएम ने कहा कि बच्‍चों की पढ़ाई अच्‍छी कैसे हो इसके लिए हम काम करेंगे।

-सीएम नेे कहा कि पढ़ाई के लिए जितना पैसा सरकार खर्च कर रही है उतना प्राइवेट स्‍कूल नहीं कर पाएंगे।

-आने वाले समय में अगर समाजवादियों की सरकार बनेगी तो किसी अच्छे बड़े स्‍कूल की किताब और सरकारी स्‍कूल की किताब एक जैसी होगी।

-बिल्डिंग भले ही एक जैसी न हो लेकिन बड़े स्‍कूलों वाला स्‍लेबस लाएंगे।

आगे की स्‍लाइड में देखें वीडियो...

Next Story