×

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट के बादल, नहीं बनेगा आगरा में डिज्नीलैंड जैसा थीम पार्क

By
Published on: 12 April 2017 12:57 PM IST
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट पर संकट के बादल, नहीं बनेगा आगरा में डिज्नीलैंड जैसा थीम पार्क
X

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर पूर्व सीएम अखिलेश और अभिनेता संजय खान के ड्रीम प्रोजेक्ट थीम पार्क पर संकट के बादल छा गए हैं। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के रद्द होने की आशंका बलवती हो गई है। खुद संजय खान की इस परियोजना की रुचि कम होती लग रही है। उन्होंने अभी तक अपने हिस्से की धनराशि जमा नहीं कराई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नई बंदिशों के चलते भी यूपीएसआईडीसी को थीम पार्क पर संशय नजर आने लगा है। विभागीय अधिकारियों ने हालात को देखते हुए थीम पार्क को निरस्त करने की सिफारिश कर दी है। साथ ही अर्जित भूमि पर भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि एक हजार एकड़ में प्रस्तावित थीम पार्क के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) ने 1056.26 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया था। इस भूमि पर गतिविधियां शुरू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाने के लिए संजय खान को भी कहा गया। लेकिन उनकी कंपनी किंगडम एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने यहां कोई कार्य नहीं शुरू कराया। यहां तक कि अधिग्रहीत भूमि की बाउंड्रीवाल तक नहीं हो सकी है।

पिछली सपा सरकार का अभिनेता संजय खान के प्रति नरम रुख होने के कारण विभागीय अधिकारी मामले को ठंडे बस्ते में डाले रहे, लेकिन सरकार बदलने और वर्तमान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सक्रियता को देखते हुए यूपीएसआईडीसी के अधिकारी भी सक्रिय हो उठे हैं।

इधर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ताजमहल पर बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ताजनगरी को व्हाइट कैटेगरी में रखे जाने से यहां पांच या सात सितारा होटलों के बनने पर फिलहाल अड़चनें लग गई हैं। कई अन्य उद्योग भी इस कैटेगरी से प्रभावित हैं। पिछले दिनों उद्यमियों ने व्हाइट कैटेगरी के विरोध में काफी हो-हल्ला किया था और कैटेगरी बदलवाने के लिए दिल्ली तक दौड़ लगाई थी, लेकिन सिवाय आश्वासन के कोई कार्रवाई नहीं हुई। थीम पार्क परियोजना में भी अन्य निर्माणों के साथ ही कुछ सात सितारा होटल प्रस्तावित थे, व्हाइट कैटेगरी के कारण उन पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।

Next Story