TRENDING TAGS :
सिर्फ अखिलेश के ज्ञानवर्धन हेतु ! पूर्व सीएम साहेब यहाँ देखिए, गुजराती शहीदों की संख्या
लखनऊ : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जिन्होंने हमेशा ही ऐसे बयान दिए जिन्होंने उनकी छवि एक अपरिपक्व राजनेता के तौर पर मजबूत ही की है। यादव सीएम रहते जब नहीं समझ सके, कि क्या बोलना है, कब बोलना है। जबकि उनके पीछे मुलायम जैसा कढ़ा नेता खड़ा था, अब जबकि वो अपने पिता को किनारे लगा सपा सुप्रीमो बन चुके हैं, तो बेलगाम घोड़े की तरह वर्ताव कर रहे हैं। जनाब ने सेना और शहीदों को ही खांचों में फिट करना शुरू कर दिया है। तो ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है, कि हम टीपू का ज्ञानवर्धन कर दें।
ये भी देखें :ये क्या बोल गए?: अखिलेश ने पूछा- गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो, तो बताओ?
टीपू भैया आतंकियों से जंग में गुजरात के 20 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इसके साथ ही 24 सैनिक सीमा पर शहीद हुए हैं। इस वर्ष 31 मार्च तक गुजरात में 26, 656 पूर्व सैनिक मौजूद थे। गुजरात के 39 सैनिकों को अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया है।
कैप्टन नीलेश सोनी, हर्षित मेहता, मेजर रुषीकेश रमानी, लॉन्स नायक गोपाल सिंह भदोरिया ये कुछ नाम हैं, गुजरात से आने वाले शहीदों के। इसके बाद हमें उम्मीद है कि अखिलेश को काफी ज्ञान मिला होगा।