×

CM ने दी पुरुषों को सलाह- महिलाओं के नाम कर दें कारोबार का आधा हिस्सा

Admin
Published on: 8 March 2016 11:40 AM GMT
CM ने दी पुरुषों को सलाह- महिलाओं के नाम कर दें कारोबार का आधा हिस्सा
X

लखनऊ: इंटरनेशनल वीमेंस डे पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने 80 महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा, '' पुरुषों को अपने कारोबार का आधा हिस्‍सा महिलाओं के नाम कर देना चाहिए। यहां मौजूद हर महिला के जीवन की एक कहानी है। सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई सम्मान की शुरुआत कर महिलाओं के योगदान और उनके सकरात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का साहस दिया है।''

और क्या कहा?

-वही परिवार खुश रहता है जिस परिवार की महिलाएं खुश रहती हैं।

-जब तक महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास नही होगा तब तक आधी आबादी आगे नहीं बढ़ सकती।

-पुरुषों को चाहिए कि अपना आधा कारोबार महिलाओं के नाम कर दें।

डिंपल यादव ने खुशी जाहिर की

-सीएम की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने कहा- यह तो शुरुआत भर है। इन महिलाओं ने रिस्क उठाया है और जो रिस्क उठाता है वही सफल होता है।

-मुझे खुशी है कि देश के आधा हिस्सा महिलाएं हैं, सीएम आवास के पहले ऐसे प्रोग्राम में महसूस हुआ है।

शुरू हुए आशा-ज्योति केंद्र

-मंगलवार से 11 जिलों में आशा ज्योति केंद्र शुरू हुए। इसी दिन 181 हेल्पलाइन शुरू होगी।

-सीएम ने ऑनलाइन रेडियो मेरी जिंदगी, मेरी जिंदगी रॉकबैंड के म्यूजिक एल्बम का भी लोकार्पण किया।

-कानपुर में बने आशा ज्योति कैंटीन की चाभी महिलाओ के स्वयं सहायता समूह को सौंपी।

-सीएम अखिलेश यादव ने 5 केडी में बटन दबाकर आशा ज्योति केंद्रों, उसके मॉडल, आशा ज्योति हेल्पलाइन 181 और लखनऊ में शीरोज हैंगआउट का लोकार्पण किया।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें-

[su_slider source="media: 13476,13487,13473,13475,13480,13482,13483,13485,13486,13481,13479,13478,13477,13474,13472,13470,13469,13468,13467,13466,13465,13484" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Admin

Admin

Next Story