TRENDING TAGS :
किसानों का हाल लेने ललितपुर पहुंचे CM, गिनाईं अपनी उपलब्धियां
ललितपुर: यूपी के सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को सूखे की मार झेल रहे किसानों के हाल पूछने ललितपुर पहुंचे। सीएम ने अपनी सरकार के विकास के कामों का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सूखा बुंदेलखंड में है। हमारी सरकार बुंदेलखंड में किसानों की मदद कर रही है। इतने कम समय में सपा सरकार ने ज्यादा काम किया हैं।
यह भी पढ़ें... बुंदेलखंड में दूर होगी पानी की समस्या, अब और लगेंगे 666 हैंडपंप
कार्यक्रम के दौरान मौजूद भीड़
सीएम ने क्या कहा
-सपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है।
-लाभार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है। पानी समेत कई समस्याओं पर काम हो रहा है।
-सपा सरकार में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें... CM ने कहा- बुंदेलखंड में हर महीने बंटेगी समाजवादी सूखा राहत सामग्री
गरीब महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना
-समाजवादी पेंशन योजना गरीब महिलाओं के लिए है। इससे गरीब महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
-यह सबसे बड़ी पेंशन योजना है। सीएम ने कहा कि हम नेताजी की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं।
-पात्रों की सूची में और लोगों को भी लाभ मिलेगा। 108 एंबुलेंस तुरंत पहुंच रही है।
कन्या विद्याधन और लैपटाॅप योजना
-सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने कन्या विद्या धन और लैपटॉप योजना शुरू की।
-बिजली के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। कई विद्युत प्लांट शुरू किए गए हैं। उत्पादन क्षमता भी बढ़ी है।
-बीजेपी ने लैपटॉप बांटने में सवाल उठाए थे। बिना लैपटॉप के डिजिटल इंडिया नहीं हो सकता है।
-यूपी में किसानों की सबसे ज्यादा मदद हो रही है। सपा सरकार से काम में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
-सपा सरकार रोजगार देने का भी काम कर रही है। पेंशन का पैसा सीधे खाते में जा रहा है।