पॉलीटिकल पारी के साथ क्रिकेट के मैदान में भी सीएम ने जड़े चौके, छक्के

Admin
Published on: 20 March 2016 7:56 AM GMT
पॉलीटिकल पारी के साथ क्रिकेट के मैदान में भी सीएम ने जड़े चौके, छक्के
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने अपने पॉलीटिकल पारी से अलग रविवार को क्रिकेट के मैदान में भी चौके-छक्के जड़े और शानदार हाफ सेंचुरी लगाते हुए 65 रनों की पारी खेली। सीएम-11 ने आईएएस-11 के सामने ​जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए आईएएस-11 126 रन पर ही सिमट गई। सीएम ही मैन आफ द मैच रहे।

सीएम 11 ने टॉस ​जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और ओपनर बैट्समैन के रूप में इरफान सोलंकी और तेज प्रताप यादव मैदान में उतरे। पर चौथे ओवर में ही तेजू लपक लिए गए।

सीएम के मैदान में उतरे ही दर्शकों में आया जोश

-सीएम अखिलेश यादव जब मैदान में उतरे तो दर्शक दीर्घा से लेकर मैदान में खेल रहे खिलाड़ी जोश में आ गए।

-सीएम ने छक्के और चौके मारकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

सीएम को मिला बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड

-विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद ने सीएम 11 की विजेता टीम को ट्रॉफी दी।

-मैन ऑफ द मैच और विजेता टीम के बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड अखिलेश यादव को मिला।

-विजेता टीम के बेस्ट बालर की ट्रॉफी तेज प्रताप यादव को मिली।

मैच देखने पहुंची डिंपल यादव

-विजेता टीम के बेस्ट फील्डर का खिताब मंत्री कमाल अख्तर को दिया गया।

-रनर टीम के बेस्ट बैट्समैन अनिल कुमार मीना।

-बेस्ट बालर विजय आनंद और बेस्ट फील्डर रविंद्र घोषित किए गए।

-सपा सांसद डिंपल यादव भी मैच देखने पहुंचीं थीं।

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें मैच की फोटोज...

[su_slider source="media: 17212,17213,17214,17215,17216,17217,17218,17219,17220,17221,17222,17223,17224,17225,17226,17227,17228,17229" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Admin

Admin

Next Story