×

अखिलेश का योगी पर तंज- उनसे क्या सीखोगे- ठोको नीति, रोको नीति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया। इसके बाद लखनऊ और इलाहाबाद में हंगामा खड़ा हो गया। नाराज अखिलेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, मुझे दुख है कि वहां मुझे जाने नहीं दिया गया। मैं वहां अपनी बात रखता लेकिन सरकार की नीयत साफ नहीं रही।

Rishi
Published on: 12 Feb 2019 4:07 PM IST
अखिलेश का योगी पर तंज- उनसे क्या सीखोगे- ठोको नीति, रोको नीति
X

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया। इसके बाद लखनऊ और इलाहाबाद में हंगामा खड़ा हो गया। नाराज अखिलेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, मुझे दुख है कि वहां मुझे जाने नहीं दिया गया। मैं वहां अपनी बात रखता लेकिन सरकार की नीयत साफ नहीं रही। मैंने महीनों पहले अपना कार्यक्रम भेजा था जब उदय यादव 27 दिसंबर को जीत कर आए थे।

ये भी देखें :अखिलेश को रोके जाने पर प्रयागराज में बवाल, लाठीचार्ज में धर्मेंद्र यादव घायल

अखिलेश ने कहा, रात में कुछ पुलिस के अधिकारी रेकी करके गए। सुबह साढ़े छह बजे तीन अधिकारी मेरे घर के पास बैठा दिए।हालांकि एयरपोर्ट परिसर में वो नहीं जा सकते। अधिकारियों ने मुझे रोक लिया। जबकि उन्हें एयरपोर्ट में जाने की इजाजत नहीं थी।

ये भी देखें :अखिलेश को हवाई-अड्डे पर रोके जाने पर योगी ने कहा- कुंभ के चलते ये निर्णय लिया गया

यादव ने कहा, सरकार छात्रों से डर रही है। जो सरकार छात्रों से डर जाए उनके पास कुछ बचा नहीं है। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है इन्होंने। उन्हें मजबूर किया है कि वो बेरोजगार बने रहें। अधिकारी तो नौकरी वाले लोग हैं जो ऊपर वाले लोग कहेंगे वो अधिकारी करते हैं। घबराई हुई सरकार है ये यूपी की। नौजवान इंतजार कर रहा है कि उसे कब मौका मिलेगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी ने भी अपने यहां भोजन रखा था। ये यूपी के सीएम कैसे साधु-संत हैं। जो दूसरे साधु-संतों से नहीं मिलने देना चाहते। उनसे क्या सीखोगे- ठोको नीति, रोको नीति।

वैसे आज हिसाब भी बराबर हुआ है

बात 20 नवम्बर 2015 की है, गोरखपुर के तत्कालीन सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ समारोह में शामिल होने जाना था। तब यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी। सरकार ने योगी को इलाहाबाद की सीमा पर रोक दिया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story