×

UP News: आठ साल यूपी बर्बाद, और… सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर मायावती ने योगी सरकार पर उठाये सवाल

UP News: योगी सरकार ने आज यानी 24 मार्च को 8 साल पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इस मौके पर अखिलेश यादव से लेकर मायावती ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए यहां की खराब व्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 24 March 2025 5:16 PM IST
UP News: आठ साल यूपी बर्बाद, और… सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर मायावती ने योगी सरकार पर उठाये सवाल
X

Akhilesh Yadav , CM Yogi , Mayawati (photo: social media ) 

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज यानी 24 मार्च को 8 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर योगी सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए जनता को अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है, वहीं विपक्ष पार्टियों ने निशाना साधते हुए सरकार के कार्यकाल पर कई सवाल खड़े किए हैं। आइए जानते हैं कि सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर बसपा पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार के 8 साल के शासन पर क्या कहा है।

अखिलेश यादव ने पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें एक तरफ बलिया से एक युवती के हाथ बांधकर हत्या के बाद पेड़ पर लटकता हुआ शव है तो दूसरी तरफ अंबेडकर नगर से एक बच्ची की तस्वीर है। इसमें अधिकारी बुलडोजर से बच्ची का घर गिराते हैं और बच्ची अपनी किताबें बचाकर भागती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि आठ साल, यूपी बर्बाद और सवाल ही सवाल।

मायावती ने क्या कहा?

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 3 ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी किसी भी पार्टी को राजनैतिक स्वार्थ में, वह आरक्षण को लेकर देश के संविधान को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके खिलाफ बीएसपी संघर्ष करने के लिए भी तैयार है।

यूपी की कानून व्यवस्था से जनता दुखी है- मायावती

यूपी की कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए मायावती ने कहा कि इससे जनता काफी दुखी और परेशान है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी सरकार का 8 साल का शासनकाल जनता की उम्मीद के हिसाब से खरा नहीं उतरा है। इन चीजों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मनुस्मृति का बाबा साहेब अंबेडकर को ज्ञान था और बीएसपी को भी है इसलिए इसकी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर पीड़ितों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी की स्थापना की गई है।”

सीएम योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम योगी ने 8 साल पूरे होने पर सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की। इसके अलावा सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story