×

पुलवामा हमला: शहीद प्रदीप के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए प्रदीप सिंह यादव के घर कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव ने शहीद प्रदीप के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और बातचीत की।

Dharmendra kumar
Published on: 15 Feb 2019 6:43 PM IST
पुलवामा हमला: शहीद प्रदीप के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कही ये बड़ी बात
X

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए प्रदीप सिंह यादव के घर कन्नौज पहुंचे। अखिलेश यादव ने शहीद प्रदीप के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और बातचीत की।

यह भी पढ़ें.....पुलवामा अटैक: शहीदों के लिए लोगों ने की दुआ, आतंकियों का पुतला फूंककर जताया विरोध

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 38 जवान शहीद हो गए, तो वहीं कई जख्मी हो गए हैं। अखिलेश यादव ने शहीद के परिवारवालों से मुलाकात करके कहा कि आज हम सब शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। देश की भावात्मक एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी।

यह भी पढ़ें.....शहीद श्याम बाबू के घर सांत्वना देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, 4 साल के बेटे ने पूछा ‘पापा’ कब आयेंगे

प्रदीप सिंह यादव श्रीनगर में 115 बटालियन में सिपाही थे। घर में उनकी पत्नी नीरज देवी और दो बेटियां- सुप्रिया यादव (10) सोना यादव (ढाई साल) हैं।



आपको बता दें कि पुलवामा हमले में कन्नौज जिले के इंदरगढ़ के सुखसेनपुर के निवासी सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह यादव भी शहीद हो गया था। खबर मिलते ही परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा और जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें.....पीएम मोदी की ललकार, सेना को समय, स्थान और स्वरूप चुनने की खूली छूट

अखिलेश ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह दुख में डूबे परिवार के साथ दिख रहे हैं। वो लिखते हैं, आत्मिक श्रद्धांजलि। आज हम सब शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। देश की भावात्मक एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story