बाबा के बुलडोजर पर एक्शन में अखिलेश यादव, कैप्श्न में लिखे टूटे घरों के मालिकों की पीड़ा

Akhilesh Yadav On Bulldozer Action:

Sakshi Singh
Published on: 7 March 2025 3:51 PM
Akhilesh Yadav On Bulldozer Action
X

Akhilesh Yadav On Bulldozer Action

Akhilesh Yadav On Bulldozer Action:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों में आए दिन बुलडोजर का जिक्र और आदेश है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सीएम माफियाओं का अकल ठिकाने लगाने के लिए बुलडोजर एक्शन पर ही जोर दे रहे हैं। इस पर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीबीसी के कार्टून को पोस्ट किया है, जिसमें उनका दिया हुआ कैप्शन योगी सरकार के खिलाफ एक्शन मोड में मालूम पड़ रहा है। दरअसल, सपा प्रमुख ने पोस्ट के साथ लिखा, "सच तो ये है कि अवैध रूप से गिराये गये घरों को सरकारी नहीं बल्कि जिनकी ‘मुख्य’ गलती है उनके व्यक्तित्व पैसों से बनवाना चाहिए।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, " इस बुलडोजरी घात से घर के मालिकों को जो मानसिक आघात पहुँचा है, उसकी क्षतिपूर्ति के लिए उत्पीड़क को दंड भी मिलना चाहिए।" यानी उनका सीधा निशाना योगी सरकार पर है। हालांकि सपा प्रमुख आए दिन प्रदेश की बीजेपी वाली डबल इंजन को घेरते रहे हैं।

इस खबर को लिखते समय तक अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया मंच एक्स पर चार पोस्ट है। एक 6 घंटे के पहले के पोस्ट में उन्होंने महाकुंभ को लेकर निशाना साधते हुए लिखा, " सरकार ने यूपी की जनता के गले में डाला क़र्ज़ का नौलखा हार। जनता पूछ रही है इसमें महाकुंभ की कमाई का 3 लाख करोड़ घटा के हो रही है बात या अलग है उसका हिसाब???"

X पर अखिलेश यादव का पोस्ट


एक और 7 घंटे पहले के पोस्ट में उन्होंने एक न्यूज संस्था द्वारा चलाए गए खबर को लेकर अखिलेश यादव ने पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने सीएम याेगी के क्षेत्र गोरखपुर में चल रहे नकली बाजारी को लेकर निशाना साधा। लिखते हैं, "गोरखपुर में नकली जीरा बेचनेवाले या तो दुस्साहसी हैं या साझेदार हैं।"

वहीं एक और 11 घंटे पहले किए गए पोस्ट में महाकुंभ के बाद फैले गंदगी को लेकर सपा प्रमुख ने एक फोटो के साथ पोस्ट किया है, जिसमें वे लिखते हैं," कोई करोड़ों की कमाई की कहानी सुना रहा है संसार में, और इधर कोई सिक्के ढूँढता रह गया गंदगी के अंबार में।"

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story