×

VIDEO: CM से गुहार लगाती रही महिला, अखिलेश ने कहा- कोई नहीं करेगा मदद

Admin
Published on: 29 March 2016 12:48 PM IST
VIDEO: CM से गुहार लगाती रही महिला, अखिलेश ने कहा- कोई नहीं करेगा मदद
X

सैफईः सीएम अखिलेश यादव आधी आबादी के प्रति संवेदनशीलता की बात करते हैं, लेकिन सैफई में एक फरियादी महिला को सीएम ने सार्वजनिक मंच से मदद न कर उसे उसके हालत पर छोड़ देने की बात कह दी। महिला रो रो कर सीएम से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।

क्‍या है मामला

-सैफई में सोमवार को अंतर्राष्‍ट्रीय कृषि मेले का आयोजन चल रहा था।

-इसमें प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे।

-कार्यक्रम के दौरान मथुरा से आई एक महिला जोर-जोर से रोने लगी।

यह भी पढ़ें...बैट-बॉल में बिजी थे CM साहब, पैरों में आकर लेटी बेबस मां-लाचार बाप

फरियादी महिला को लेकर जाती एसएसपी मंजिल सैनी फरियादी महिला को लेकर जाती एसएसपी मंजिल सैनी

-वह सीएम से मदद की गुहार लगा रही थी।

-इसी बीच रोती हुई महिला को चुप कराने के लिए महिला एसएसपी मंजिल सैनी पहुंची।

-लेकिन सीएम ने सार्वजनकि मंच से उस महिला कि मदद न करने के लिए कह दिया।

सीएम ने कहा कि...

''यहां पर जो पुलिस खड़ी है वहां से हट जाओ, उनकी मदद मत करो। आप इन्हें छोड़ दो इनके हाल में आप लोग छोड़ दो इतना बड़ा आयोजन हो ऐसा नहीं है कि सब अच्छे लोग ही आएंगे कुछ बिगाड़ने वाले लोग भी आएंगे। और पत्रकार भाई आपका भी धन्यवाद देंगे कि यह हो ना हो, लेकिन गड़बड़ जरूर हुआ है आपके हाथ में पता नहीं क्या है आप हर जगह लेकर पहुंच जाते हो।''

यह भी पढ़ें...CM साहब! आधी आबादी के लिए 4 कमरों का आॅफिस, एक हफ्ते तक नहीं आता पानी

मथुरा से फरियाद लेकर आई महिला ने क्‍या कहा...

-मेरा भाई निर्दोष है उसे मर्डर केस में फंसाया जा रहा है।

-हम सात बहनों के बीच अकेला भाई है।

-हमने अपनी फरियाद सीएम को भेजी, लेकिन उन्होंने हमारी एक भी नहीं सुनी।

-हमारा मामला मथुरा के जमुनाबाग थाना इलाके का है।

झूठे केस में फंसाने की दे रहे धमकी

-अगर हमारे भाई को कुछ हो गया तो हम भी मर जाएंगे।

-हमारे परिवार में एक भाई के अलावा कोई भी नहीं है।

-आगे पीछे पिताजी हैं जो बीमार रहते हैं उनको हार्ट अटैक आया है।

-हमारे भाई को जो फंसा रहे हैं वो जाटव लोग हैं।

-वह बोल रहे हैं कि खेत नहीं दोगे तो हम जबरन ले लेंगे।

-और तुम्हारे भाई को झूठे केस में फंसा देंगे।

नीचे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...

[su_slider source="media: 19997,19996,19998,19999,20000,20001" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



Admin

Admin

Next Story