TRENDING TAGS :
योगी सरकार रावण की तरह छल से काम कर रही है: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश की सड़कों को एक बार फिर साईकिल यात्रा के जरिये नापने का इरादा नहीं रखते हैं। कानपुर में आयोजित
कानपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश की सड़कों को एक बार फिर साईकिल यात्रा के जरिये नापने का इरादा नहीं रखते हैं। कानपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने कहा कि फिलहाल वे अपने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच भेज रहे हैं। गौरतलब है कि 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का श्रेय उन्होने अपनी साढ़े पांच हजार किलोमीटर लम्बी साईकिल यात्रा को दिया था।
यह भी पढ़ें....सहारनपुर: अखिलेश यादव बोले- BJP वाले अपने वादों पर खरे नहीं उतरते
यूपी में निकाय चुनाव की बेला पर अखिलेश यादव भी जीएसटी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होने दावा किया है कि जीएसटी ने व्यापार खत्म किया लेकिन कारोबार जगत में खौफ इतना कि वह सरकार के खिलाफ सामने और खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार रावण की तरह छल से काम कर रही है इसलिये रावण की गति को प्राप्त होगी।
UP सरकार रावण की तरह छल से काम कर रही है: पूर्व मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव ने कहा कि पॉलिसी में चेंज होने से कानपुर मेट्रो परियोजना में विराम लगा है और कानपुर की जनता 2019 के लोकसभा चुनाब में इसका बदला लेगी। सपा नेता ने कहा कि उन्होने घोषणा पत्र से ज्यादा काम किये थे। आज यूपी की जनता राज्य में योगी सरकार बनने के बाद इस बात को समझने लगे हैं। अखिलेश ने कहा कि मोदी का स्वच्छ भारत अभियान लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए है।
यह भी पढ़ें....#BHU मामले पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी ट्विट किया ‘डंडे मातरम’
अखिलेश यादव ने कृष्ण की प्रतिमा को लेकर मचे विवाद पर साफ किया कि मूर्ति उनके गांव में लग रही है और इसके पीछे कोई राजनैतिक कारण नहीं है। उन्होने बीजेपी को दलितों व पिछड़ों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर कहा कि बीजेपी ने भी समाज के नेताओं को सीएम बनाने का वायदा करके वोट बटोरे थे लेकिन बाद में सबको ठेंगा दिखा दिया। मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के एक बयान कि अखिलेश के चाहने पर ही परिवार में सब ठीक होगा, अखिलेश ने टिप्पणी की कि परिवार की जो परिभाषा है, उसके हिसाब से उनके परिवार मे सब ठीक है।
नोटबंदी के दौरान लाइन में जन्मे खजान्ची का जन्मदिन मनायेंगे समाजवादी
भाजपा सरकार द्वारा नोटबंदी और जीएसटी का निर्णय लिया गया जिससे भारत की अर्थ व्यवस्था को खासा नुकसान भी हुआ है। सभी व्यापारी वर्ग इससे परेशान है कोई भी व्यापारी जीएसटी को नहीं समझ पा रहा है। सरकार जनता को बताये की नोटबंदी से क्या फायदा हुआ है लेनदेन काला और सफ़ेद होता है रूपये नहीं।
यह भी पढ़ें...जितना रैलियों में खर्चा होता है, उससे भी कम कर्ज माफ हुआ है- अखिलेश यादव
इस नोट बंदी को लाइन में लगी हुई खजान्ची की मां क्या समझेगी जिसने बैंक की लाइन में लगे होकर वहीं खजांची को जन्म दिया। हम समजवादी इस बार 2 दिसम्बर को जन्म लेने वाले खजांची का जन्म दिन धूम धाम से मनायेंगे। ये बात कानपुर के सपा पार्टी से सीसामऊ विधायक इरफ़ान सोलंकी के पारिवारिक शादी समाहरोह आने के दौरान समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने कही।