×

सपा में माफिया के आरोप पर सीएम योगी को अखिलेश का जवाब, निकालें टॉप 10 माफियाओं की सूची

Lucknow News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ पार्टी कार्यलय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Sept 2024 2:41 PM IST (Updated on: 19 Sept 2024 2:58 PM IST)
Lucknow News
X

अखिलेश यादव (Pic: Newstrack)

Lucknow News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज लखनऊ पार्टी कार्यलय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भेड़िये के हमले और वन नेशन वन एलेक्शन को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन एलेक्शन एक साजिश है। साथ ही कहा कि सरकार अगर आदमखोर भेड़ियों को नही ढूंढ पा रही है तो ठोंको नीति के तहत एसटीएफ को भी इसमें लगाना चाहिए। अखिलेश यादव ने मठाधीश वाले बयान पर सफाई दी।

वन नेशन वन इलेक्शन बड़ी साजिश

वन नेशन वन इलेक्शन पह सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि यह बड़ी साजिश है। सरकार लोगों को उलझाना चाहती है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण का ऐलान कर दिया गया मगर वह अब तक लागू नहीं हुआ। यह भी उसी तरह होगा। जनता को इस मामले में उलझाना ही सरकार का मकसद है। अखिलेश ने कहा वन नेशन वन एलेक्शन की 18626 पेज की रिपोर्ट थी। इसकी चर्चा 191 दिनों में पूरी हुई। यानी एक दिन में लगभग 100 पेज। उन्होंने कहा कि इस बात से पता चलता है कि इस मुद्दे पर कितनी चर्चा हुई होगी। अखिलेश ने कहा कि असल मे ये भाजपा की रिपोर्ट है, वन नेशन, वन इलेक्शन वन डोनेशन।


सरकार निकाले यूपी के टॉप 10 माफियाओं की सूची

सपा में माफियाओं और आरोपियों को जगह देने के सवाल में अखिलेश ने कहा कि, उत्तरप्रदेश सरकार को सबसे पहले टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि वो किस दल में हैं। अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने खुद पर चल रहे मुकदमे वापस लिए हैं। साथ ही भदोही विधायक जाहिद बेग के घर महिला का शव मिलने के मामले पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की पहले दिन से हर बात को हिंदू मुस्लिम करने पर लगी रहती है। अगर कहीं ये मुस्लिम एंगल निकल गया तो पूरा मुद्दा हिंदू मुस्लिम से जोड़ देंगे।


ठोको नीति के तहत पकड़े जाएं भेड़िये

बहराइच में भेड़िये के हमले को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार जानवरों का आतंक खत्म करने में नाकाम रही है। एनकाउंटर से जोड़ते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर भेड़िया नहीं पकड़ा जा रहा है तो समस्या से निपटने के लिए एक एसटीएफ बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं देखते ही ठोक दो उन्हें बहराइच भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठोकों नीति के तहत एसटीएफ को इस मामले की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि जिन बच्चों की जान गई है सरकार उनके परिवार की 10 लख रुपए की मदद करे। साथ ही पूरा इलाज फ्री मे कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से जितनी मदद हो सकेगी वह करेगी।


मठाधीस वाले बयान पर सफाई

अखिलेश यादव ने मठाधीस वाले बयान पर आलोचना को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, मैंने कभी किसी संत महंत सन्यासी पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने इस बयान इसे दूसरे भाव से लिया। साथ ही कहा कि हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि अखिलेश ने अपने एक बयान में कहा था कि माफिया और मठाधीस में ज्यादा अंतर नहीं होता। इस बयान के बाद अखिलेश की संतों ने काफी आलोचना की।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story