TRENDING TAGS :
CBI जांच की आंच से बचने के लिए CM अखिलेश ने छीनी दो मंत्रियों की कुर्सी
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बाद पंचायती राज मंत्री राजकिशोर को भी बर्खास्त कर दिया है । सीएम ने इस बारे में लेटर भी गवर्नर राम नाईक को भेज दिया है। लेटर राजभवन पहुंच चुका है। गवर्नर को अब बस उस पर हस्ताक्षर करने की औपचारिता पूरी करनी है।
इस कार्रवाई के बाद सीएम अखिलेश ने प्रजापति की जगह मूल चंद चौहान को खनन मंत्रालय का प्रभार और राजकिशोर की जगह रामगोविंद चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है। लघु सिंचाई और पशुधन विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेगा
यह भी पढ़ें...अखिलेश के करोड़पति मंत्री का कारनामा, बेटी को दिलवाया कन्या विद्या धन
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो दिन पहले खनन की सीबीआई जांच नहीं करने की याचिका को खारिज कर दिया था। सीबीआई जांच में गायत्री प्रसाद का फंसना तय माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे देर से और दिखावे की गई कार्रवाई बताते हुए मांग की है कि उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो गायत्री प्रसाद प्रजापति को संरक्षण दे रहे थे। उच्च स्तर पर गायत्री प्रसाद को संरक्षण दिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें...अवैध खनन मामलाः CBI जांच में फंस सकते हैं गायत्री प्रसाद प्रजापति!
सीएम ने दिया संदेश
इस कार्रवाई से सीएम ये संदेश देने में कामयाब रहे हैं कि चुनावी साल में वो अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को सहन नहीं करेंगे। अब उन मंत्रियों पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें...अखिर क्यों बर्खास्त किए गए यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति?
क्या कहा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कमलाकर त्रिपाठी के मतुाबिक ''यह अखिलेश की छवि बचाने की आखिरी कोशिश है पर गायत्री और राजकिशोर का जाना भी अब कोई फर्क नहीं डालने वाला। जनता सब जानती है और अखिलेश के दाग कोई वाशिंग पावडर नहीं धुल सकता।''
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ के मेयर डा. डॉक्टर दिनेश शर्मा ने newstrack से खास बातचीत में कहा कि ''गायत्री नहीं अभी तो बहुत से लोग जेल जाएंगे। खुद मुलायम सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों को छोड़कर सब भ्रष्ट हैं। ऐसे में यूपी सरकार के मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को बर्खास्त कर अखिलेश ने अपने पिता की बात मानी है पर उन्हें अपने पिता का पूरा आदेश मानना चाहिेए पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त करना चाहिए।''