×

भाजपा राज में भूमाफियाओं के बन गए 'कमिश्नरेट', भारतीय 'जमीन' पार्टी को अखिलेश यादव का नया रिकॉर्ड

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी में बीजेपी राज में जमीन पर अवैध कब्जों के रिकॉर्ड बनाने की बात कही है।

Gausiya Bano
Published on: 4 April 2025 1:32 PM IST
akhilesh yadav said land mafia occupation in bjp government making record
X

अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में भूमाफियाओं के कमिश्नरेट बन गए हैं। आइये जानते हैं कि अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को लेकर और क्या कुछ कहा।

BJP बना रही जमीन पर अवैध कब्जों का रिकॉर्ड- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जमीन पार्टी के राज में जमीन पर अवैध कब्जों का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। भू-माफिया दिनदाहड़े गैरकानूनी काम कर रहे हैं। धर्मार्थ जमीन हो या फिर तालाब, सब पर कब्जा हो रहा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'सिर्फ गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और कानपुर ही नहीं सच में देखिये तो भाजपा राज में पूरे यूपी में भूमाफियाओं के कई कमिश्नरेट बन गये हैं। धर्मार्थ जमीन हो या तालाब अगर इन पर भाजपा संरक्षित, प्रायोजित और पोषित स्थायी भू-माफिया सक्रिय हैं तो अवैध खनन या जंगलों की कटाई में अस्थायी भू-माफिया दिनदहाड़े गैरकानूनी काम कर रहे हैं। भारतीय 'जमीन' पार्टी के राज में जमीन पर अवैध कब्जों का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। कोई है क्या?'

अखिलेश यादव के इस ट्वीट की भी हो रही चर्चा

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक और ट्वीट किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इसमें अखिलेश यादव ने लिखा, 'मुंह से निकला रिपीट, मन में था डिलीट!' दरअसल, इस ट्वीट से अखिलेश यादव ने अमित शाह को जवाब दिया है।

बीते मंगलवार को वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के समय अखिलेश यादव ने कहा था कि आप हमारे योगी जी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। इस पर अमित शाह ने जवाब दिया था कि वह भी रिपीट होंगे। अब अखिलेश ने अमित शाह के उसी बयान पर टिप्पणी की है।

अमित शाह का यह बयान काफी चर्चा में है क्योंकि बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने अपने बयान में कहा था कि बाबा दिल्ली जाएं और केशव प्रसाद मौर्य सीएम बनें। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह योगी हैं और राजनीति उनके लिए फुल टाइम जॉब नहीं है इसलिए उनके सीएम बने रहने की भी एक समय सीमा है। ऐसे में अमित शाह ने जब सबके सामने योगी के रिपीट होने की बात कही तो उनके बयान की चर्चा तेज हो गई।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story