×

समाजवादी विकास रथ पर सवार हुए अखिलेश, मुलायम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By
Published on: 3 Nov 2016 8:32 AM IST
समाजवादी विकास रथ पर सवार हुए अखिलेश, मुलायम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
X

mulayam-singh-01

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव की बहुप्रचारित समाजवादी विकास रथ यात्रा शुरू हो चुकी है। सपा सु्प्रीमो मुलायम सिंह ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। उन्‍होंने इसकी सफलता के लिए कामना की है। शिवपाल यादव ने भी मंच पर पहुंचकर अखिलेश को बधाई दी है। सीएम अखिलेश रथ पर चढ़कर रवाना हो चुके हैं। इस रथ यात्रा में पूरा परिवार एक मंच पर एक साथ आ चुका है। करीब 5 लाख लोग इस रथ यात्रा में मौजूद हैं। यह रथ लॉ मार्टीनियर से निकल चुका है और उन्‍नाव तक जाएगा ।

मुलायम ने क्‍या कहा

-मुलायम ने कहा कि दुनिया की सबसे बहादुर सेना हिंदुस्‍तान की है।

-शहीदों के मां और बाप को नमन करता हूं।

- 'आपने ऐसा बेटा पैदा किया है जो देश की सीमाआेंें की रक्षा करता है'

-उनके बेटों की वजह से हम सुरक्षित हैं।

-दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है हिंदुस्‍तान की।

-

मंच पर पहुंचे शिवपाल ने दी सीएम को बधाई

-शिवपाल ने कहा कि मैं इस रथ यात्रा को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

-अखिलेश यादव को भी मैं शुभकामनाएं देेना चाहता हूं।

-उन्होंने कहा कि यूपी में किसी कीमत पर बीजेपी की सरकार न बनने पाए।

-2017 में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बने।

-शिवपाल ने कहा आज हम अखिलेश यादव को शुभ कामना देते हैं और रथ यात्रा की सफलता के लिए कामना करते हैं।

-5 को जो स्थापना दिवस मनाया जा रहा है उसमें भी हमारे नौजवान और साथी जोश के साथ पहुंचे।

क्‍या बोले अखिलेश यादव

-इस प्रदेश में कई बार रथ निकले हैं जनता का सहयोग मांगने के लिए रथ निकले हैं ।

-यूपी में हमे तीसरी बार रथ निकालने का मौका मिल रहा है।

-बड़ी संख्‍या में जो नौजवान जुट रहे हैं उनको भी धन्‍यवाद देना चाहूंगा।

-एक बार फिर जनता इतिहास दोहराएगी, यही अपील करने हम जनता से निकले हैं।

-किस दल ने क्‍या काम किया है आज जनता आकलन करेगी।

-एक तरफ समाजवादी लोग जिन्‍होंने साढ़े चार साल सिर्फ विकास किया।

-हमने अपना घोषणापत्र पूरा किया है, इसलिए हमने इस रथ का नाम समाजवादी विकास रथ रखा है।

-यह रथ देश की राजनीति बदलने का रथ है।

मोदी पर साधा निशाना

-सीमाओं पर जान पर खेलकर जवान हमारी जान बचा रहे हैं वहीं कुछ जवान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं।

-समाजवादी ने लैपटॉप दिया तो लोहिया आवास भी दिया।

-अगर एक्‍सप्रेस वे बनाया जो गांव को शहर तक जोड़ने का काम किया।

-अगर मेट्रो दिया है तो साईकिल को भी बचाए रखा।

-समाजवादी सरकार ने संतुलन बनाए रखा है।

-समाजवादी संतुलन विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का हमने काम किया है।

सीएम ने कहा कि हम थोड़ा डगमगाए लेकिन संभल गए

-सीएम ने कहा कि लोगों ने साजिश की फरेब किया इसलिए हम थोड़ा डगमगाए हैं।

-लेकिन नौजवानों का हौसला ये बता रहा है कि आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी।

-सीएम ने कहा कि 5 तारीख के कार्यक्रम में भी नौजवानो इसी तरह हमारा साथ देंगे।

अहमद हसन ने क्या कहा

-अहमद हसन ने कहा कि आज आपकेे सीएम ने अपनी घोषणा पत्र का काम पूरा किया है।

-नेता जी की शख्शियत ऐसी है जब वक वह जिन्दा हैंं तब तक उनके परिवर और पार्टी में कोई टूट फूूट नहीं होगी।

-अखिलेश यादव ने यूपी को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुचाया है।

माता प्रसाद पांडेय ने क्‍या कहा

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि आज आपने यहांं इकठ्ठा होकर उन चुनौतियों का जवाब दे दिया है जो सपा सरकार को दी जा रही हैंं। यह सपा को ताकत देगा। सीएम का संदेश जो जाएगा वह हमारी ताकत बनेगी।

मंच पर हुई अखिलेश की जयकार

-मंच पर मुलायम सिंह और शिवपाल यादव भी पहुंच चुके हैं।

-सीएम अखिलेश यादव मंच पर पहुंच चुके हैं।

-वह पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं।

-युवा लगा रहे जय अखिलेश के नारे।

-ला मार्टीनियर कॉलेज में बने इस मंच पर हजारों की तादात में समर्थक मौजूद हैं।

-रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव रथ यात्रा में पहुंचे हैं।

-गोमतीनगर में अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं में स्वागत के लिए जोश है।

-ढोल नगाड़ों के साथ रथ यात्रा के स्वागत के लिए सभी तैयार हैं। भारी पुलिस बल मौजूद हैं।

-ला मार्टीनियर कॉलेज पूरी तरह समाजवादी रंग में रगा हुआ है।

-किरनमय नंदा ने कहा कि यूपी में सपा सरकार ने विकास का काम किया। यूपी आज विकासील राज्य बन गया है।

ये नेता पहुंचे मंच पर

पारस यादव, शंखलाल मांझी,बलराम यादव अहमद हसन, मनोज पांडे, धर्मेंद्र यादव राधेश्‍याम सिंह अक्षय यादव, माता प्रसाद पांडे, नरेश अग्रवाल, अरविंद सिंह गोप, यासर साह, पारस नाथ यादव, राजा भईया, राजेन्‍द्र चौधरी, शहिद मंजूर, पंडित सिंह, बलराम यादव, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक मिश्रा और नितिन अग्रवाल मंच पर पहुंच चुके हैं।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें दो खेमों में बटी सपा...

यह भी पढ़ें... अखिलेश की रथ यात्रा बताएगी कि सपा को एक करने में कितना सफल हुए हैं मुलायम!

सीएम अखिलेश की रथ यात्रा में चाचा शिवपाल पहुंचे हैंं। साथ ही रामगोपाल जो कि पार्टी से बाहर हो चुके हैं वह शामिल होंगे कि नहीं। सीएम अखिलेश यादव 3 नवंबर को रथ यात्रा निकालकर विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें... 5 करोड़ के रथ से समाजवादी विकास का गुणगान करेंगे CM अखिलेश यादव

अखिलेश की रथयात्रा में पार्टी से निकाले गए लोग भी शामिल हुए। इस रथशत्रा में एक महीने की देर हो गई है । अखिलेश इसे 3 अक्टूबर से शुरू करने वाले थे।

यह भी पढ़ें...अखिलेश की विकास रथ यात्रा को लेकर लगींं होर्डिंग्‍स, गायब दिखे चाचा शिवपाल

अखिलेश करीबियों ने पहले ही समारोह का बॉयकॉट किया

अखिलेश के करीबियों ने मंगलवार को ही मेल करके पार्टी के रजत जयंती समारोह के बॉयकॉट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने लिखा था कि हमने बीएसपी सरकार के दौरान लाठियां खाईं और सपा को सत्ता तक पहुंचाया, लेकिन झूठी शिकायतों की वजह से अनुशासनहीन बताकर हमें पार्टी से निकाल दिया

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें इन रास्‍तों पर है रूट डायवर्जन...

इन रास्तों पर किया गया है रूट डायवर्ट

-कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर

-रायबरेली से कानपुर और लखनऊ से आगरा

-हरदोई से उन्नाव और रायबरेली से उन्नाव

लखनऊ से कानपुर की तरफ गाडियां मोहनलालगंज होकर जाएंगे

लखनऊ से उन्नाव की तरफ सुबह नौ बजे से ट्रैफिक आने पर रोक होगी। लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने वाली गाड़ियां मोहनलालगंज-कालूखेड़ा-मौरावां-बिहार से बक्सर घाट होकर चौडगरा फतेहपुर से कानपुर की ओर जाएंगी।

मोहनलालगंज से जुनाबगंज की तरफ नहीं चलेंगे वाहन

-बुद्धेश्वर से मोहान की तरफ वापसी के समय तीन बजे से नहीं चलेंगी गाड़ियां

-कटी बगिया से मोहान की तरफ 4 बजे से नहीं आएंगी गाड़ियां

कानपुर से लखनऊ आने वाले वाहनों का रूट

कानपुर से लखनऊ की तरफ आने वाले वाहन कानपुर से मन्धना से बिल्हौर से नानामऊ घाट गंगा पुल से बांगरमऊ-चौकी, बेहटा मुजावर-कासिमपुर-सण्डीला से लखनऊ की तरफ जाएंगे।

लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए यह होगा रूट

लखनऊ से आगरा और दिल्ली जाने के लिए हरदोई से थाना-लोनार से सवायजपुर-घटिया घाट गंगा पुल होते हुए फर्रूखाबाद से आगरा व दिल्ली की ओर जा सकेंगे वाहन।

-कानपुर के तरफ से आने वाले वाहन दो नवंबर को रात आठ बजे से ही रोक दिए जाएंगे।

-तीन नवंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक हमीरपुर रोड सजेती में वहां रोके वाहन।

-झांसी और इटावा की तरफ से आने वाली गाड़ियां सचेंडी के पहले सुबह 6 बजे रोकी जाएंगी।

-जाजमऊ से कोई भी भारी वाहन दो नवंबर की रात से ही उन्नाव की तरफ नहीं आ पाएगा।

-गंगा घाट के दोनों पुलों से उन्नाव की तरफ सिर्फ रैली वाहनों को ही जाने दिया जाएगा।

-गंगा बैराज की तरफ भी सिर्फ रैली वाहन आ सकेंगे।

-बिठूर से परियर उन्नाव की तरफ 3 बजे से नहीं आ सकेगा ट्रैफिक।

-कन्नौज से आने वाले भारी वाहनों को थाना चौबेपुर में रोका जाएगा।

-रथ यात्रा की वापसी के समय सण्डीला से उन्नाव की तरफ शाम 4 बजे से ट्रैफिक पर रोक।

-हरदोई से उन्नाव की तरफ भारी वाहनों के सुबह आठ बजे से आने पर रोक।

samajwadi-vikas-rath-yatra

samajwadi-vikas-rath-yatra1

samajwadi-vikas-rath-yatra2

samajwadi-vikas-rath-yatra3

अखिलेश की समाजवादी विकास रथ यात्रा आज, सपा सुप्रीमो दिखाएंगे हरी झंडीsamajwadi-vikas-rath-yatra4



Next Story