Akhilesh Yadav News: 'हमारे लिए बड़ा मुद्दा मोदी सरकार को हराना है, सीट एडजस्टमेंट नहीं', ये बोले अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा G20 कार्यक्रम के जरिए चुनाव साधने का प्रयास कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवारवाद, I.N.D.I.A., किसान, बेरोजगारी, महंगाई और यूपी की कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर दिल से बात की।

Aman Kumar Singh
Published on: 19 Aug 2023 10:37 AM GMT (Updated on: 19 Aug 2023 11:09 AM GMT)
Akhilesh Yadav News: हमारे लिए बड़ा मुद्दा मोदी सरकार को हराना है, सीट एडजस्टमेंट नहीं, ये बोले अखिलेश यादव
X
Akhilesh Yadav News (Social Media)

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार (19 अगस्त) को केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मणिपुर हिंसा से लेकर 2024 लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवारवाद, I.N.D.I.A., किसान, बेरोजगारी, महंगाई और यूपी की कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर 'मन की बात' की। अखिलेश यादव ने ये बातें खबरिया चैनल 'आज तक' के G20 समिट में कही।

अखिलेश ने टीवी कार्यक्रम में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार G-20 प्रोग्राम के जरिए चुनाव साधने की कोशिश कर रही है। अखिलेश आगे कहते हैं, 'अगर सरकार इतनी जगहों पर ऐसे कार्यक्रम कर रही है, तो ऐसा ही एक कार्यक्रम सरकार को मणिपुर (Manipur violence) में करना चाहिए। सपा नेता ने कहा, G20 का अगर एक कार्यक्रम मणिपुर में भी हो जाए, तो दुनिया में बेहतर संदेश जाएगा।'

'हम टिकट दे सकते हैं, जिता नहीं सकते'

बीजेपी के सभी बड़े नेता 'परिवारवाद' को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते रहते हैं। अखिलेश ने इसी मुद्दे पर जवाब दिया। 'परिवारवाद' के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा। उन्होंने टिकट देने और जीतने के गणित पर कहा, 'हम सिर्फ लोकसभा की टिकट दे सकते हैं, जिता नहीं सकते। अगर, कोई नेता जीतता है तो वो जनता की वजह से। अखिलेश ने आगे कहा, लोकतंत्र में प्रतिनिधि को चुना जाता है। हर कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही जीतता है।'

जिन दलों का अस्तित्व नहीं, बीजेपी उन्हें भी बुला रही

पत्रकार ने 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश से सवाल पूछे, तो उन्होंने कहा, 'गठबंधन के सभी नेता तैयार हैं। हमारी बैठक के बाद बीजेपी ने 40 लोगों की मीटिंग बुलाई। भाजपा ने ऐसे दलों को भी आमंत्रित किया जिनका अस्तित्व तक नहीं है। अखिलेश ने तंज भरे लहजे में कहा, 'ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे इन छोटे दलों की आवश्यकता पड़ रही है।'

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जाइये, बचपन के झूले की आएगी याद

अखिलेश बोले, 'ये आज भी एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। कभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) जाइए, आपको बचपन वाले झूले की याद आ जाएगी। इसके बाद अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Express) को लेकर कहा, वो समाजवादियों की देन थी। इन्होंने सिर्फ नाम हटा दिया, लेकिन काम तो हमारा ही था।' हालांकि, इस दौरान अखिलेश ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तारीफ की। अखिलेश ने कहा, उन्होंने अच्छा काम तो किया है लेकिन आप उनसे पूछिए भारतीय सड़कें कांग्रेस के मानकों के हिसाब से एक्सप्रेसवे क्यों नहीं बना। आपने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। सर्विस लेन (service lane) क्यों नहीं बनाई?

अखिलेश बोले- सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौते को तैयार हैं

अखिलेश यादव ने 2024 चुनाव को लेकर कहा कि, 'हमारे साथ जितनी भी पार्टियां हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं। सीट एडजस्टमेंट हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। संयोजक (Convener) चुनना बड़ा फैसला नहीं है। वो हम कर लेंगे। उन्होंने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा केंद्र की मोदी सरकार को हराना है। अखिलेश कहते हैं, ये सभी सवाल कोई मायने नहीं रखते। जो सिर्फ मायने रखती है वो है बीजेपी को हराना। हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से है। सपा नेता ने कहा, हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौते को तैयार हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा बड़ा दिल दिखाती रही है।'

'सांडों को ये 'नंदी' मानते हैं'

अंत में अखिलेश यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सांडों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यूपी में ट्रैफिक में नई भर्ती हुई है, जिसकी वजह से हादसों में वृद्धि हुई है। सपा नेता ने आवारा पशुओं और सांडों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, सांडों को ये 'नंदी' मानते हैं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story