×

UP Politics: इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार,...'चुनावी चंदे' की मार, अबकी भाजपा बाहर

Akhilesh Yadav Reaction: सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा नहीं बल्कि वसूली है। उन्होंने कहा, केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापे की डर से चुनावी चंदा दिया जा रहा था।'

aman
Written By aman
Published on: 15 March 2024 12:32 PM GMT (Updated on: 15 March 2024 12:41 PM GMT)
UP Politics, Newstrack Hindi News, akhilesh yadav slams bjp
X

अखिलेश यादव (Social Media)

Akhilesh Yadav on Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड योजना (Electoral Bond Scheme) को 'असंवैधानिक' करार होने के बाद अब विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड काले धन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है।' सपा अध्यक्ष ने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए कही।

अखिलेश- 'Black Money Tourism'

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Reaction) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड 'Black Money Tourism' है। यानी पैसा बाहर ले जाकर वापस लाने के शुद्धीकरण की भाजपाई गारंटी।' अखिलेश ने इलेक्टोरल बॉन्ड को भाजपा की की वसूली बताया। उन्होंने कहा, बीजेपी के पास राजनीति करने को मुद्दे नहीं हैं।'

'इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा नहीं बल्कि वसूली है'

वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा नहीं बल्कि वसूली है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापे की डर से चुनावी चंदा (Election Donation) दिया जा रहा था। सपा प्रमुख ने कहा, बीजेपी ने चंदा ED, इनकम टैक्स और सीबीआई को आगे कर लिया है। भाजपा सरकार PDA के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी समाप्त कर रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि, निजी कंपनियों का मुनाफा इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) के जरिए बीजेपी हड़प रही है।'

बेरोजगारी का समाधान BJP के हटे बिना नहीं

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'नौकरी और बेरोजगारी का समाधान भाजपा के हटे बिना नहीं होगा। उन्होंने सरकारी नौकरियों में भर्तियों की कटौती को इलेक्टोरल बॉन्ड से जोड़कर बताया।'

'युवाओं के भविष्य को मारने की गारंटी...'

अखिलेश यादव बोले, 'शायद इलेक्टोरल बॉन्ड ही सरकारी नौकरियों को खत्म करने की वजह है। इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के जरिए चंदा सरकार में शामिल पार्टियों को मिला। सपा अध्यक्ष ने कहा, युवाओं के भविष्य को मारने की गारंटी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story