×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलग अंदाज में दिखे अखिलेश, बोले- शाम की दवा वाले सभी पसंद, बस वो...

aman
By aman
Published on: 25 Jan 2018 2:07 PM IST
अलग अंदाज में दिखे अखिलेश, बोले- शाम की दवा वाले सभी पसंद, बस वो...
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने राज्य मुख्यालय पर गुरुवार (25 जनवरी) को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। मुद्दा था प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था। अखिलेश यादव इस मुद्दे पर जमकर सरकार पर बरसे। कहा, 'बीजेपी सरकार नाटक कर रही है। सब कुछ कहा पर बहुत कुछ ऐसा कहा जो आम तौर पर वो नहीं कहते हैं।'

अब, अखिलेश यादव का मूड बहुत अच्छा था या फिर वो ज्यादा दोस्ताना अंदाज में थे वो सवालों के ऐसे जवाब दे गए जो उनसे पहले नहीं सुने गए थे।

शाम की दवा वाले सब पसंद

अखिलेश यादव जब 2012 में चुनाव लड़ रहे थे, तो उन्होंने अपनी चुनावी सभाओं में कहा था कि उनकी सरकार आई तो 'शाम की दवा सस्ती होगी।' शाम की दवा का मतलब तो सभी जानते हैं। वो जुमला ऐसा चस्पा हुआ, कि पूरी सरकार में अखिलेश यादव से चिपका रहा। अब भी नहीं छूट रहा था। उन्होंने आज फिर इसे जिंदा कर दिया। कहा, 'शाम की दवा वाले उन्हें सब पसंद हैं।' पर बाद में संभालते हुए बोले, कि 'बस वो लिमिट में रहने चाहिए।'

बीजेपी वाले अफीम की पुड़िया लेकर चलते हैं

अखिलेश यादव ने कहा, कि बीजेपी के लोग सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मंत्री कुदाल लेकर सपा सरकार की इमारतों और सड़कों की कमी ढूंढ़ रहे थे। कुछ नहीं निकाल पाए। कई समिति बनाकर जेपी सेंटर की जांच कराई पर अब इन्वेस्टर मीट भी वहीं कर रहे हैं। हेलीपैड पर सवाल उठाया पर नहीं जानते, कि बिल्डिंग मैन्युअल में है कि इतनी ऊंची बिल्डिंग पर डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए हैलीपैड जरूरी है।' बीजेपी के लोगों पर उन्होंने कहा, वो सबको जानते हैं वह सब अफीम की पुड़िया लेकर चलते हैं। सबकी जेब में अफीम की पुड़िया रहती है।

..30 लाख तक की गाड़ियों के टोल माफ, वरना कुछ पत्रकार छूट जाते

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सवाल उठाया। कहा, 'बीजेपी अपना क्या कर रही है। सब कुछ तो उनके प्रोजेक्ट का है।' उन्होंने इसके अलावा जनेश्वर मिश्रा पार्क में टिकट लगाने पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। लगे हाथ यह भी घोषणा कर दी, कि अगर उनकी सरकार आई तो 30 लाख तक की सभी गाड़ियों का टोल माफ कर दिया जाएगा। इससे पहले भी अखिलेश यादव ने 20 लाख रुपए तक की गाड़ियों की बात की थी। गुरुवार के प्रेस कांफ्रेंस में बोले, 'कुछ पत्रकार छूट रहे थे तो हमने टोल की सीमा 30 लाख कर दी।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story