×

शिवपाल के 'सेक्युलर मोर्चा' पर अखिलेश ने कहा- समाजवादी हर वक्त परीक्षा देने को तैयार

aman
By aman
Published on: 5 May 2017 4:29 PM IST
शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा पर अखिलेश ने कहा- समाजवादी हर वक्त परीक्षा देने को तैयार
X

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के 'सेक्युलर मोर्चा' बनाए जाने के सवाल पर कहा, कि 'समाजवादी लोग हर वक्त परीक्षा देने के लिए तैयार रहते हैं और परीक्षा में पास भी होते हैं। सेक्युलर मोर्चा बनना भी चाहिए।' अखिलेश यादव ने ये बातें शुक्रवार (05 मई) को पार्टी मुख्यालय के लोहिया सभागार में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कही।

ये भी पढ़ें ...सपा से अलग होंगे शिवपाल, मुलायम होंगे ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आगामी चुनाव में सियासी गठबंधन की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश बोले, 'कांग्रेस से दोस्ती बनी रहेगी। मेरी मुलाकात ममता बनर्जी सहित अन्य नेताओं से हुई है। हम चाहते हैं कि देश स्तर पर एक सेक्युलर मोर्चा तैयार होना चाहिए। लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सबको एक साथ आना पड़ेगा।'

ये भी पढ़ें ...शिवपाल यादव बनाएंगे सेक्‍युलर मोर्चा, कहा- सपा संविधान के रचयिता को गीता पढ़ने की जरूरत

कलाकारों की तारीफ की

अखिलेश ने बताया, आज समाजवादी कलाकारों का कार्यक्रम था। जहां ये प्रकोष्ठ है वहीं समाजवादी कलाकारों की फ़ौज तैयार हो। समय-समय पर इन कलाकारों ने हमारी मदद की है। चाहे चुनाव प्रचार ही क्यों ना हो, हमारे और नेता जी के गाने गाए हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

सदस्यता अभियान से हर वर्ग जुड़ रहा

इस दौरान अखिलेश यादव ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के जरिए हर वर्ग के लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ने का काम कर रहे हैं। सपा सदस्यता के लिए हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 30 सितंबर तक सभी संगठन बन जाएंगे। उसके बाद पार्टी का चुनाव है।

संपेरों की 'मन की बात'

अखिलेश ने आगे संपेरों की बात की। कहा, संपेरों का काम छीन गया है। कोर्ट के फैसले से उनका काम छिना है। उस पर हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन ये लोग हमारी पार्टी का प्रचार करने का काम करेंगे। ये लोग पहली बार आए हैं। सांस्कृतिक संगठन में इनका स्वागत है।

'हाफ़ गर्लफ़्रेंड' के बहाने ली चुटकी

चुटकी भरे अंदाज में अखिलेश यादव ने 'हाफ़ गर्लफ़्रेंड' फिल्म की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'एक नई फ़िल्म आर ही है 'हाफ़ गर्लफ़्रेंड', देखना होगा कि हिंदूवाहिनी वाले इसके साथ क्या करते हैं। देखते हैं या रोकते हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story