TRENDING TAGS :
Law and Order: अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार, लगातार वीडियो ट्वीट कर कानून-व्यवस्था पर उठा रहे सवाल
सपा अध्यक्ष ने ट्यूट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है।
Law and Order: एक ओर जहां यूपी की योगी सरकार कानून-व्यवस्था पर अपनी पीठ थपथपती फिर रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव ने एक के बाद एक दो वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला। उन्होंने एक मारपीट का वीडियो शेयर किया और ट्यूट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। पहले वीडियो में कुछ लोग दिख रहे हैं और वहां दीवार ढहती हुई दिख रही है तो वहीं दूसरे वीडियो को शेयर किया है जिसमे किसी होटल का मामला दिख रहा है जहां कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
इन दोनों वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। पहला वीडियो नोएडा का तो वहीं दूसरा गाजियाबाद का बताया जा रहा है।
जमकर नोकझोंक भी हुई थी
प्रयागराज में शुक्रवार को दिन दहाड़े उमेश पाल की गोली और बम मार कर हत्या के मामले पर शनिवार को विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा तो योगी ने भी उस पर पलटवार किया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक भी हुई थी। सीएम योगी ने सदन में सपा पर हमला बोलते हुए उनके शासन काल में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठा थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार हमलावर दिख रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर भी भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ निशाना साध रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी की सियासत गरमाने लगी है। वहीं 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है इसको भी लेकर विपक्ष अभी से हमलावर दिख रहा है। बतादें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था को लेकर सपा और बसपा पर खूब निशाना साधा था।