×

बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो खो जाती है बुलडोजर की चाभी, चिकित्सक हत्याकांड पर बोले अखिलेश यादव

UP News: चिकित्सक हत्याकांड पर बोले- बीजेपी के हाथ में है बुलडोजर की स्टेयरिंग, बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो खो जाती है बुलडोजर की चाभी, नहीं मिलते चलाने वाले लोग

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Sept 2023 3:53 PM IST
Akhilesh Yadav on Caste Census
X

Akhilesh Yadav (Photo-Social Media)

UP News: पूर्व CM व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में संविदा चिकित्सक की हत्या पर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। हत्यारे का भाजपा से कनेक्शन होने को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि, 'बुलडोजर का स्टेयरिंग बीजेपी के हाथ में है। जब कभी बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो चाभी खो जाती है। उसे चलाने वाले लोग नहीं मिलते हैं। जहां भी जमीन के विवाद हैं या हत्या हो रही उसमें बीजेपी के लोग शामिल रहते हैं।

बता दें कि अखिलेश यादव इसौली विधानसभा क्षेत्र के अझुई गांव में दिवगंत पूर्व विधायक अबरार अहमद के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने पूर्व विधायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्दांजलि दी। परिवार से मिलकर उन्हें शोक संवेदना प्रकट किया। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि सुल्तानपुर में जिन डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या हुई मेरी पीड़ित परिवार से बात हुई है। अधिकारियों से भी बात हुई है। उन्होंने बताया है इनाम घोषित हो गया है, 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी होगी और कड़ी कार्रवाई होगी।

अखिलेश यादव ने अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के बंद किए जाने पर कहा कि सही जानकारी आए कि डॉक्टर की लापरवाही से जान गई है तो उसके लिए कानून है। हमें लगता है डॉक्टर्स को भी इतना संयम और इतना अनुभव होना चाहिए कि उनकी गलत दवा से किसी की जान नहीं जाए। मीडिया ने जब अखिलेश से सवाल किया कि अजय राय कह रहे हैं हम उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा उनके बारे में सवाल पूछकर आप झगड़ा लड़ाना चाहते हो। INDIA गठबंधन में जब उनके बड़े नेता बैठते हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठते हैं तो उसके बाद मैं समझता हूं ये बात आना नहीं चाहिये। "वही बसपा को साथ लाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा जो बीजेपी के साथ हैं उन्हें नहीं लाया जाएगा। उनसे दूरी बनाई जाएगी।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story